आत्मकथा लिखना चाहते हैं आमिर ख़ान, लेकिन रख दी है एक बड़ी शर्त
यह पूछे जाने पर कि वह किस शख्सियत की बायोपिक का हिस्सा बनना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में आमिर कहते हैं कि-"राज कपूर।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमिर ख़ान इनदिनों अपनी फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। आमिर जल्द ही इंडस्ट्री में अपने तीस साल के सफर को पूरा कर लेंगे। लेकिन, वह मानते हैं कि वह सुपरस्टार बने हैं तो इसमें पूरा श्रेय उनकी फ़िल्मों का रहा है। स्टार फिल्मों से बड़ा नहीं होता है।
ऐसे दौर में जहां कई स्टार्स अपनी आॅटोबायोग्राफी लिखना चाहते हैं, क्या आमिर की भी कभी चाहत रही है कि वह भी अपनी आत्मकथा लिखें? यह पूछे जाने पर आमिर ने जागरण डॉट कॉम से कहा कि -"हां, बिल्कुल मैं जरूर लिखना चाहूंगा। मैं काफी पसंद करता हूं इसे लिखना। मेरी चाहत भी है कि अपनी ज़िंदगी में बिताये हर पल को मैं अपनी आत्मकथा में लिखूं। लेकिन, इतना तय है कि जब तक मैं ज़िंदा रहूंगा, वह रिलीज़ नहीं होगी। मैं अपने वकील को उसे देकर जाऊंगा। मेरे जीते जी मैं उसे लिख कर सील कर दूंगा, तभी मैं अपनी आत्मकथा के साथ न्याय कर पाऊंगा और हकीकत लिख पाऊंगा।"
यह भी पढ़ें: अभिनेता प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
वो आगे कहते हैं कि- " मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि मेरी आत्मकथा के साथ मैं पूरी ईमानदारी बरतूंगा। जिस वक्त उस किताब का प्रकाशन हो, मैं उस दौरान मौजूद नहीं रहना चाहूंगा। हालांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या उन पर कभी बायोपिक बननी चाहिए, तो आमिर कहते हैं कि मेरी ज़िंदगी में ऐसा कुछ नहीं है, जो दिलचस्प हो। मेरी ज़िंदगी बोरिंग रही है और लोगों को इसमें दिलचस्पी नहीं होगी। आमिर को हालांकि लगता है कि 50 या 100 साल के बाद उन पर बायोपिक बने तो अच्छा होगा।
यह पूछे जाने पर कि वह किस शख्सियत की बायोपिक का हिस्सा बनना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में आमिर कहते हैं कि-"राज कपूर। उनकी बायोपिक देखने और करने की मेरी चाहत है। चूंकि उनकी जर्नी पूरी तरह से इंटरेस्टिंग भी है और काफी इंस्पायरिंग भी। मैं उनकी कहानी जरूर एक बार देखना चाहूंगा।" आमिर अपनी बातचीत में हमेशा मृत्यु का ज़िक्र जरूर करते हैं। यह पूछे जाने पर कि मृत्यु को लेकर वह हमेशा बातें क्यों करते हैं? आमिर कहते हैं, क्योंकि मेरा मानना है कि मृत्यु एक सत्य है और मैं प्रैक्टिकल आदमी हूं। इसमें पूरी तरह विश्वास करता हूं।
यह भी पढ़ें: गौरी ख़ान के स्टोर पर पहुंची नीता अंबानी, शाह रुख़ ख़ान भी बेटे अबराम के साथ मौजूद, देखें तस्वीरें
आमिर की फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 अक्तूबर को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में दंगल गर्ल जायरा वसीम अहम किरदार निभा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।