Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चीन में रिलीज़ होगी आमिर ख़ान की 'ठग्स आॅफ़ हिंदोस्तान'

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 02 Sep 2017 05:46 PM (IST)

    फ़िल्म को विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट कर रहे हैं, जो आमिर और कैट को धूम 3 में डायरेक्ट कर चुके हैं। फ़िल्म में आमिर एक बार अलग लुक दिखने वाले हैं।

    चीन में रिलीज़ होगी आमिर ख़ान की 'ठग्स आॅफ़ हिंदोस्तान'

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमिर खान की फ़ैन फॉलोइंग चीन में लगातार बढ़ती जा रही है। चीन में आमिर की लोकप्रियता का अनुमान दंगल की सफलता से लगाया जा सकता है।

    यही वजह है कि ख़ुद आमिर की अब कोशिश है कि उनकी फ़िल्में चीन में रिलीज़ ज़रूर हों। अब ख़बर है कि आमिर की अगली फ़िल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान भी चीन में रिलीज़ करने की तैयारियां हो रही हैं। फ़िल्म के मेकर्स इस बात की तैयारी अभी से ही कर रहे हैं। फिलहाल बता दें कि फ़िल्म का पहला शेडयूल पूरा हो चुका है और दूसरे शेड्यूल की तैयारियां हो रही हैं। फ़िल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ़ और फ़ातिमा सना शेख लीड रोल्स में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: क्या भूमि पेडनेकर रखेंगी स्मॉल स्क्रीन पर क़दम, जवाब यहां है

    कटरीना 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फ़िल्म के बाद ही वो ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की टीम को फिर ज्वाइन करेंगी। फ़िल्म को विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट कर रहे हैं, जो आमिर और कैट को धूम 3 में डायरेक्ट कर चुके हैं। फ़िल्म में आमिर एक बार अलग लुक दिखने वाले हैं। इसके आमिर ने नोज़ स्टड और इयरिंग्स पहने हैं।