Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दंगल' के बाद अंतरिक्ष की सैर पर जाएंगे आमिर खान

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2016 09:09 AM (IST)

    आमिर खान अब राकेश शर्मा के व्‍यक्तित्‍व को अपनी अदाकारी से पर्दे पर पेश करेंगे। सूत्रों की मानें तो आमिर खान ने इस प्रोजेक्‍ट के लिए हामी भर दी है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दंगल' में व्यस्त हैं। सुनने में आ रहा है कि आमिर 'दंगल' के बाद अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगे। आमिर अपनी अगली फिल्म में अंतरिक्ष यात्री के किरदार में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड लाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक, आमिर अपनी अगली फिल्म में भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के किरदार में नजर आएंगे। राकेश शर्मा पहले भारतीय थे, जिन्होंने अंतरिक्ष में कदम रखे। राकेश शर्मा पूर्व एयरफोर्स पायलट हैं। उन्हें इसरो और रूस के ज्वाइंट प्रोग्राम के तहत 1984 में अंतरिक्ष में भेजा गया था।

    एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने कबूला, सोती हैं मेकअप आर्टिस्ट के साथ

    आमिर खान अब राकेश शर्मा के व्यक्तित्व को अपनी अदाकारी से पर्दे पर पेश करेंगे। सूत्रों की मानें तो आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है। 'दंगल' की शूटिंग और प्रमोशन से फ्री होने के बाद आमिर इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं हुई है।