आमिर खान के पास नहीं है 500-1000 के नोट !
आमिर खान की दंगल रेसलिंग कोच महावीर सिंह फोगट और उनकी दो बेटियों की कहानी है जिसमें ये दिखाया गया है कि एक पिता अपनी बेटियों को मेल-डोमिनेटेड खेल में किस तरह से तैयार करता है।
मुंबई। हिंदी सिनेमा में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म ' पी के ' के लीड एक्टर आमिर खान के पास पैसे नहीं है और इस कारण उनको इस बात की परवाह ही नहीं है कि घर में पड़े 500 या 1000 के नोट को बदलवाना है।
अपनी फिल्म दंगल के पहले गाने को लॉन्च करने आये आमिर ने नोटबंदी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा "मेरे पास पैसे रहते ही नहीं है तो मुझे कोई फर्क ही नही पड़ा कि घर में पड़े बैन हुए नोट को बदलवाना पड़ेगा। " वैसे आमिर खान ने मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले को उचित बताया और कहा कि उनका मानना है कि देश के लिए जो सही है वो करना जरुरी है। आमिर खान की दंगल रेसलिंग कोच महावीर सिंह फोगट और उनकी दो बेटियों की कहानी है जिसमें ये दिखाया गया है कि एक पिता अपनी बेटियों को मेल-डोमिनेटेड खेल में किस तरह से तैयार करता है।
देखिए, आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का पहला गाना हुआ रिलीज
इस फिल्म की बार बार सलमान की फिल्म सुल्तान से तुलना की जाती है। एक सवाल के जवाब में आमिर ने आज कहा कि दंगल का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद उनकी सलमान खान से बात नहीं हुई है इसलिए उनको ये नहीं पता कि आमिर को ट्रेलर कैसा लाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।