Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के लिए 'पीके' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखना चाहते हैं आमिर

    By SumanEdited By:
    Updated: Fri, 24 Oct 2014 01:40 PM (IST)

    अपनी आने वाली फिल्म 'पीके' का टीज़र लॉन्च करने वाले आमिर खान ने कहा कि वो फिल्म में उनके को-स्टार संजय दत्त के लिए फिल्म

    मुंबई। अपनी आने वाली फिल्म 'पीके' का टीज़र लॉन्च करने वाले आमिर खान ने कहा कि वो फिल्म में उनके को-स्टार संजय दत्त के लिए फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखना चाहते हैं, जो फिलहाल जेल में बंद हैं। फिल्म में संजय ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आमिर से पूछा गया कि क्या टीम संजय दत्त के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखेगी तो आमिर ने कहा, 'मैं इस बारे में राजकुमार हिरानी से बात कर रहा था...ये हमारे दिमाग में है। हम संजय के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की योजना बना रहे हैं लेकिन ये अनुमति पर निर्भर करता है। हम पूरी कोशिश करेंगे।'

    रिलीज की तारीख को लेकर चल रहे विवाद पर आमिर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम सभी कलाकार, सलमान खान, रितिक रोशन, अजय देवगन, एक ही दिन अपनी फिल्में रिलीज नहीं करते हैं। हम चाहते हैं कि हर फिल्म अच्छा करे।'

    हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार हैं।

    अनुष्का ने कहा कि फिल्म में उनका लुक बेहद अलग होगा। उन्होंने कहा, 'मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं और फिल्म में मेरा नया लुक है। मुझे नए हेयरस्टाइल के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है। लोगों को ये पसंद आ रहा है।'

    आमिर ने कहा कि फिल्म का कंटेंट इसकी रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने कहा, 'कंटेंट पीके की रीढ़ की हड्डी है। लेकिन इस फिल्म में हमने अपने पोस्टर्स पर बहुत काम किया है।'

    पढ़ेंः 22 घंटे में 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं ये ट्रेलर, क्या आपने देखा?

    पढ़ेंः तो इसलिए दो साल से भोजपुरी सीख रहे थे आमिर