Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख़ खान के साथ काम करने को लेकर आमिर खान ने बता दी सच्चाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 07:12 AM (IST)

    इस बीच आमिर ने बताया कि अपने जन्मदिन के मौके पर वो पानी फाउंडेशन की तरफ से एक वीडियो शूट करने जा रहे हैं, जो महाराष्ट्र में जल संकट की समस्या को लेकर चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा है।

    Hero Image
    शाहरुख़ खान के साथ काम करने को लेकर आमिर खान ने बता दी सच्चाई

    मुंबई। वैसे इस ख़बर की बातें असंभव तो नहीं थीं कि आमिर खान जल्द ही शाहरुख़ खान के साथ काम करने जा रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि फिलहाल ऐसा कुछ हो सकता है। आमिर खान ने ऐसे लोगों की बातों को सही साबित करते हुए शाहरुख़ खान के साथ काम करने की सच्चाई बता दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान का आज ( मंगलवार ) जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके बांद्रा में घर पर होने वाला वार्षिक मीडिया समारोह आज भी हुआ जहां आमिर ने केक काटने के साथ मीडिया के तमाम सवालों के जवाब दिए। पिछले दिनों आमिर और शाहरुख़ की एक साथ तस्वीर छपने के बाद इस तरह की खबरें आई थीं कि दोनों एक प्रोजेक्ट के लिए साथ काम करने जा रहे हैं। ये फिल्म नहीं बल्कि एक चैनल का कमर्शियल होगा। और इसी कारण जब आमिर से सवाल हुआ तो आमिर खान ने साफ़ साफ कहा कि पिछले एक महीने में वो शाहरुख़ खान के साथ दो बार मिले हैं। एक बार दुबई में अजय बिजली की पार्टी में और दूसरी बार एक गेट टूगेदर में लेकिन ये मुलाकात किसी ऑफिशियल काम के लिए नहीं थी। आमिर ने कहा कि वो और शाहरुख़ दोस्त हैं और जब मिलते हैं तो किसी तरह का कोई प्रोजेक्ट डिस्कस नहीं करते। आमिर ने स्पष्ट कर दिया कि निकट भविष्य में वो शाहरुख़ खान के साथ फिल्म या अन्य कोई प्रोजेक्ट नहीं कर रहे हैं।

    होली के दिन अबीर के साथ और अमीर हो गई बद्रीनाथ की दुल्हनिया

    इस बीच आमिर ने बताया कि अपने जन्मदिन के मौके पर वो पानी फाउंडेशन की तरफ से एक वीडियो शूट करने जा रहे हैं जो महाराष्ट्र में जल संकट की समस्या को लेकर चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि इस वजह से इस बार आमिर का सोशल इंफॉर्मेटिव शो ' सत्यमेव जयते ' का सीजन नहीं होगा।