आमिर खान इटली में मना रहे हैं Holiday, देखिए तस्वीरें
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी।
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट इन दिनों इटली में है। अगर आपको लग रहा है कि वो किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गए हैं तो आपका यह आंकलन गलत हो सकता है। क्योंकि वो तो इन दिनों रिलेक्स मूड में हैं और अपनी फैमिली के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं।
आमिर खान अपनी फैमिली के साथ अभी इटली में हैं। वो पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के संग इटली की सैर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: करण, वरुण के बाद अब सैफ अली खान ने कंगना से मांगी माफी

विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म 'ठग्स अॉफ हिंदोस्तान' का मालता शेड्यूल पूरा करने के बाद आमिर अपनी फैमिली के साथ इटली के लिए रवाना हो गए थे।

पिछले दो हफ्तों से आमिर और उनकी फैमिली इटली में ही है।

सूत्रों के मुताबिक आमिर अपनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का प्रमोशन शुरू करने से पहले एंजॉय करना चाहते हैं। यह फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। आमिर फिल्म 'ठग्स अॉफ हिंदोस्तान' में अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।