Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान के secret दांव से पहले दिन इतना कमा लेगी superstar

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 21 Oct 2017 02:32 PM (IST)

    दस साल पहले आई 18 करोड़ बजट वाली आमिर खान की दर्शील सफ़ारी स्टारर 'तारे ज़मीन पर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर दो करोड़ 60 लाख रूपये की कमाई की थी।

    आमिर खान के secret दांव से पहले दिन इतना कमा लेगी superstar

    मुंबई। बॉलीवुड के बॉक्स ऑफ़िस पर इस दिवाली के मौके पर दो ऐसी फिल्मों का आमना-सामना होने जा रहा है जो मिज़ाज में बिलकुल जुदा हैं लेकिन फिर भी सबकी नज़र इनकी कमाई पर भी होगी क्योंकि मैदान में आमिर खान हैं। एक ऐसा सुपरस्टार जो इस बार एक बच्ची को सुपरस्टार बना कर दुनिया के सामने पेश कर रहा है। क्या ख़ास है इस 'सीक्रेट सुपरस्टार' में आइये जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरस्टार 

    इस दिवाली के मौके पर 19 अक्टूबर को सीक्रेट सुपरस्टार और 20 अक्टूबर को गोलमाल अगेन रिलीज़ होगी। एक का कहना है इस दिवाली पर लॉजिक नहीं मैजिक चलेगा लेकिन जब सामने आमिर हों तो लॉजिक ही चलता है, जिसको वो अपनी गज़ब की रणनीति से मैजिक में बदल देते हैं। बहरहाल रोहित शेट्टी निर्देशित गोलमाल अगेन की बात बाद में करेंगे लेकिन अभी बात अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी सीक्रेट सुपरस्टार की। आमिर खान के पुराने बिज़नेस मैनेजर अद्वैत की ये फिल्म एक लड़की की कहानी है , जिसे अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। वो संगीत की दुनिया में नाम कमाना चाहती है लेकिन उसके सुर लोगों के कानों तक पहुंचे उससे पहले उसके पिता राह में रोड़ा बनते हैं। बाद में वो इंटरनेट सहारे दुनिया तक अपना हुनर ले जाती है,  वो भी सीक्रेट तरीके से। साल 2015 में जब ये फिल्म शुरू हुई थी तब इसका नाम 'आज फिर जीने की तमन्ना है' था लेकिन बाद में बदल कर सीक्रेट सुपरस्टार किया गया। फिल्म में इंसिया नाम की इस बच्ची का किरदार ज़ायरा वसीम ने निभाया है, जो फिल्म दंगल में भी थीं। आमिर खान ने फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ शक्ति कुमार नाम के म्यूज़िक डायरेक्टर का छोटा लेकिन अहम् रोल निभाया है।

    सीक्रेट 

    सही मायनों में आमिर खान की मौजूदगी ने ही फिल्म को बड़ा बना दिया है क्योंकि आमिर ख़ुद फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की शूटिंग रोक कर इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मैदान में उतरे। करीब ढाई घंटे की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। 2000 से ज़्यादा स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रूपये है, जिसमें 12 करोड़ रूपये प्रचार के भी शामिल हैं। ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक सीक्रेट सुपरस्टार को पहले दिन चार से पांच करोड़ रूपये का कलेक्शन मिल सकता है और लंबे वीकेंड में भी कमाई अच्छी होगी।

    यह भी पढ़ें:रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 की शूटिंग के नज़ारे देखिये, गज़ब के हैं

     

    हाल ही में आमिर खान ने अजय देवगन से मुलाकात की थी, जिनकी गोलमाल अगेन भी दिवाली के मौके पर आने को तैयार है। पिछले दिनों में दोनों ने कहा है कि हर फिल्म को अच्छे मौके पर कमाने का हक़ है और इस बार दिवाली पर दर्शकों को अलग अलग टेस्ट की फिल्में देखने मिलेंगी।