इमरान और कंगना ने आमिर खान को रुलाया
इमरान खान और कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म 'कट्टी बट्टी' की स्पेशल स्क्रीनिंग आमिर खान के लिए रखी गई थी, जिसमें डायरेक्टर निखिल अडवाणी को टिश्यू पेपर का बॉक्स लेकर उनके पास बैठना पड़ा।
मुंबई। इमरान खान और कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म 'कट्टी बट्टी' की स्पेशल स्क्रीनिंग आमिर खान के लिए रखी गई थी, जिसमें डायरेक्टर निखिल अडवाणी को टिश्यू पेपर का बॉक्स लेकर उनके पास बैठना पड़ा। आमिर खान फिल्म देखते-देखते इतने इमोशनल हो गए कि उनकी आंखें छलक उठीं। इसके बाद तो आमिर का रोना फिल्म खत्म के होने के बाद ही थमा।
असिन ने पहली बार खुलकर कहा-हां, मुझे राहुल शर्मा से है प्यार
फिल्म 'कट्टी बट्टी' से इमरान खान लगभग दो साल के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। फिल्म के उनके अपोजिट कंगना रनोट हैं। फिल्म की कहानी लिव इन रिलेशनशिप के इर्दगिर्द घूमती नजर आएगी। हाल ही में आमिरर खान के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। निखिल अडवाणी ने बताया, 'फिल्म के आखिरी 22 मिनट तो मैं आमिर की बगल वाली सीट पर टिश्यू पेपर का बॉक्स लेकर बैठा रहा और वो आंसू साफ करते रहे।'
त्रिशा कृष्णन 'नायाकी' में बनेंगी 20 साल की लड़की
अडवाणी ने बताया, 'आमिर फिल्म के दौरान बस रोए जा रहे थे, रोए जा रहे थे और बस रोए जा रहे थे और मैं बहुत खुश था। दरअसल, हमारी फिल्म में कई इमोशनल सीन हैं जिन्हें देख सबकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।'
बता दें कि इससे पहले भी आमिर खान एक फिल्म देखते हुए रो पड़े थे। पिछले दिनों जब आमिर ने सलमान की 'बजरंगी भाईजान' देखी थी तब भी उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।