Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Photos: 'तीनों बेटियों' के साथ आमिर ख़ान ने कुछ ऐसे मनाया 'सीक्रेट सुपरस्टार' का जश्ने-कामयाबी

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 30 Oct 2017 07:25 AM (IST)

    आमिर ने इस दौरान सीक्रेट सुपरस्टार को सक्सेसफुल बताते हुए कहा कि फ़िल्मी दुनिया में कुछ लोग जैसे ही फ़िल्म लागत वसूल लेती है, हिट घोषित कर देती है।

    Photos: 'तीनों बेटियों' के साथ आमिर ख़ान ने कुछ ऐसे मनाया 'सीक्रेट सुपरस्टार' का जश्ने-कामयाबी

    मुंबई। आमिर ख़ान को बॉलीवुड का ऐसा सुपरस्टार माना जाता है, जिसके पास बॉक्स ऑफ़िस सक्सेस का सीक्रेट है। आमिर की फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास बनाने के लिए ही रिलीज़ होती हैं। उनकी सक्सेस की ताज़ा मिसाल है सीक्रेट सुपरस्टार। इस फ़िल्म में आमिर कुछ देर के लिए ही आए, जबकि पूरी फ़िल्म ज़ायरा वसीम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीक्रेट सुपरस्टार क्रिटिक्स के पैमाने पर तो पहले ही खरी उतर चुकी थी, अब बॉक्स ऑफ़िस की बुक्स में भी सीक्रेट सुपरस्टार ने कामयाबी का चैप्टर लिख दिया है। प्रोड्यूसर आमिर ख़ान ने एलान कर दिया है कि उनकी फ़िल्म हिट हो चुकी है। आमिर ने फ़िल्म की कामयाबी का जश्न भी सेलिब्रेट कर लिया है, जिसमें फ़िल्म की स्टार कास्ट शामिल हुई। 

    इस सक्सेस पार्टी में आमिर का अपने परिवार के अलावा ऑन-स्क्रीन फ़ैमिली भी शामिल हुई। दंगल में आमिर की ग्रोन-अप बेटी गीता फगाट का रोल निभाने वाली फ़ातिमा सना शेख़ कुछ इस अंदाज़ में पहुंची। 

    फ़ातिमा आमिर के साथ ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान में भी काम कर रही हैं। दंगल में बबीता का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा ने कुछ इस अंदाज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज़ करवायी।

    गीता के बचपन का रोल निभा चुकी ज़ायरा तो सीक्रेट सुपरस्टार की लीडिंग लेडी ही हैं। सीक्रेट सुपरस्टार को लंबे समय तक आमिर के साथ काम करते रहे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।

    चंदन का ये डायरेक्टोरियल डेब्यू है। आमिर ने इस दौरान सीक्रेट सुपरस्टार को सक्सेसफुल बताते हुए कहा कि फ़िल्मी दुनिया में कुछ लोग जैसे ही फ़िल्म लागत वसूल लेती है, हिट घोषित कर देती है, मगर उनकी फ़िल्म लागत से दोगुना कलेक्शन कर चुकी है।

     

    बताते चलें कि 19 अक्टूबर को रिलीज़ हुई सीक्रेट सुपरस्टार आठ दिन में घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 41.59 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, जबकि ओवरसीज़ में फ़िल्म का कलेक्शन 25 करोड़ को पार कर चुका है।