Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेलेंटाइन डे पर ए आर रहमान देने वाले हैं यह म्यूजिकल गिफ्ट

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 01:02 PM (IST)

    मणिरत्नम और ए आर रहमान की एवरग्रीन जोड़ी की वापसी होने जा रही है। फिल्म 'काटरु वेलीदई' इसी साल 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी।

    वेलेंटाइन डे पर ए आर रहमान देने वाले हैं यह म्यूजिकल गिफ्ट

    मुंबई। ए आर रहमान के फैंस के लिए अच्छी खबर है। इस वेलेंटाइन डे के मौके पर उनके फैंस को ए आर रहमान की तरफ से म्यूजिकल गिफ्ट मिलने वाला है।

    इंडियन म्यूजिक मेस्ट्रो ए आर रहमान अपने फैंस को गिफ्ट देने वाले हैं, वो भी वेलेंटाइंस डे पर। मणि रत्ननम की अपकमिंग इंडियन तमिल एक्शन रोमांस फिल्म 'काटरु वेलीदई' का नया सॉन्ग रिलीज होने वाला है। इस सॉन्ग का टाइटल वान है जो 14 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कार्थी और अदिति राव हैदरी लीड रोल में हैं। इस फिल्म के साथ मणिरत्नम और ए आर रहमान की एवरग्रीन जोड़ी की वापसी होने जा रही है। मणिरत्नम यह फिल्म अपने बैनर मद्रास टॉकीज के तले बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस जूलिया की इस सवारी को देख आपको आने लगेगी रॉयल फीलिंग, देखें तस्वीरें

    मणिरत्नम और ए आर रहमान की एवरग्रीन जोड़ी की वापसी होने जा रही है। फिल्म 'काटरु वेलीदई' इसी साल 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी।