Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में कैदी ने गाया यह गाना तो सजा कर दी गई कम, पढ़िए पूरी ख़बर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 06:28 PM (IST)

    फ़रहान अख़्तर की फिल्म ''लखनऊ सेंट्रल'' 15 सितंबर को रिलीज़ होगी।

    जेल में कैदी ने गाया यह गाना तो सजा कर दी गई कम, पढ़िए पूरी ख़बर

    राहुल सोनी, पुणे (एक्सक्लूसिव)। जेल का कैदी अगर गाना गाए और उसकी सजा कम हो जाए, एेसा तो आपने शायद की सुना या पढ़ा होगा। लेकिन एेसा हुआ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन वो भी देश की सबसे बड़ी जेल में से एक येरवडा जेल में। आइए आपको बताते हैं पूरी ख़बर - 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ''लखनऊ सेंट्रल'' की स्टारकास्ट ने 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस पुणे स्थित येरवडा जेल के कैदियों के साथ मनाया। इस मौके पर फिल्म के कलाकार फ़रहान अख़्तर, दीपक डोबरियाल सहित अन्य ने परफॉर्म किया। फ़रहान ने ''रॉकअॉन'' और ''जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'' जैसे गीतों को आवाज़ देकर सबका दिल जीत लिया। इस बीच कुछ एेसा हुआ जिससे एक कैदी की सज़ा ही कम कर दी गई। दरअसल, फिल्म की स्टारकास्ट और जेल में मौजूद पदाधिकारियों और तीन हजार से ज्यादा कैदियों के सामने एक कैदी नितिन अरोड़े ने अपनी गायकी का नमूना पेश किया। नितिन ने 'अभी न जाओ छोड़ कर' गीत सुनाया जिसे सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति उनकी गायकी से प्रभावित हुआ। इसलिए कार्यक्रम के दौरान नितिन की गायकी और उनकी प्रतिभा को देखते हुए जेल की डीआईजी स्वाति साठे ने नितिन की पूरी सजा में से 2 महीने की सजा कम करने की घोषणा की। तो इस प्रकार लखनऊ सेंट्रल फ़िल्म के बहाने नितिन को पूरी सजा में से 2 महीने सजा की माफी मिल गई।

    यह भी पढ़ें: संजय दत्त का पसंदीदा ऑटो रिक्शावाला जा सकता है बिग बॉस 11 में

    रंजीत तिवारी निर्देशित फिल्म ''लखनऊ सेंट्रल'' मे फ़रहान अख़्तर, दीपक डोबरियाल, रोनित रॉय, डायना पेंटी मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म 15 सिंतबर को सिनेमाघरों में दस्तक देनी वाली है।