Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन के गले से ऐसे लिपटी ये बच्ची की देख सभी रह गए दंग

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2016 12:24 PM (IST)

    सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक बच्ची को गले लगाए नजर आ रही हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सनी लियोन के प्रशंसकों की फेहरिस्त काफी लंबी होती जा रही है। बड़े तो बड़े बच्चे भी उनके काफी दीवाने हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक नन्हीं सी बच्ची अपनी मम्मी को छोड़ सनी से पूरी तरह से लिपटी नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के जन्म पर शाहिद-मीरा को बॉलीवुड से मिल रहीं जमकर बधाईयां

    सनी के लिए इस बच्ची की अटैचनेंट देख वहां मौजूद हर कोई हैरत में पड़ गया। बच्ची की मां बार-बार उसे अपने पास बुलाने की कोशिश कर रही है लेकिन बच्ची है कि आने को तैयार ही नहीं हो रही है। सनी भी बच्ची को साथ ले जानें को तैयार हो गई। खैर आखिर में बच्ची अपनी मम्मी के पास चली गई, लेकिन सनी के लिए इस बच्ची लगाव देख हर कोई हैरत में था।

    She didn't want to leave me....so adorable.

    A video posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on

    कट्रीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर की ये हरकत सुन चौंक जाएंगे आप!

    बता दें सनी जल्द ही अरबाज खान के साथ फिल्म 'तेरा इंताजार' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से चल रही है। इसके अलावा 'बेईमान लव' और 'टीना एंड लोलो' में भी सनी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।