Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office:अ जेंटलमैन की ख़राब शुरुआत, सिद्धार्थ के लिए सबसे बुरी ओपनिंग

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Aug 2017 09:04 PM (IST)

    अ जेंटलमैन के साथ ही रिलीज़ हुई नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और बिदिता बाग स्टारर फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज़ ने पहले दिन दो करोड़ 5 लाख का कलेक्शन किया है।

    Box Office:अ जेंटलमैन की ख़राब शुरुआत, सिद्धार्थ के लिए सबसे बुरी ओपनिंग

    मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म अ जेंटलमैन ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर ख़राब शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ चार करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है।

    राज और डी के निर्देशित इस फिल्म में तेज़ एक्शन , रोमांस और जैकलीन का ग्लैमर सहित सबकुछ रखा गया था लेकिन दर्शकों ने इस सुंदर, सुशील और रिस्की जेंटलमैन में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर चार करोड़ चार लाख रूपये की ओपनिंग ली है। ये सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए सबसे ख़राब ओपनिंग है। उनकी एक विलेन ने पहले दिन 16 करोड़ 72 रूपये कमाए थे। ब्रदर्स का ओपनिंग कलेक्शन 15 करोड़ 20 लाख, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ने 7 करोड़ 48 लाख , कपूर एंड संस छह करोड़ 85 लाख , बार बार देखो छह करोड़ 81 लाख और हंसी तो फंसी ने पहले दिन चार करोड़ 65 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर माउथ पब्लिसिटी के जरिये फिल्म के कलेक्शन अच्छे हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Box Office: पहले हफ्ते में सिर्फ इतने करोड़ ही कमा पाई बरेली की बर्फी

     

    उधर, अ जेंटलमैन के साथ ही रिलीज़ हुई नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और बिदिता बाग स्टारर फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज़ ने पहले दिन  दो करोड़ 5 लाख का कलेक्शन किया है जबकि यशराज की आदर जैन और अन्या सिंह स्टारर को 25 लाख रुपए की कमाई हुई है। अभी दोनों फिल्मों के ऑफ़िशियल कलेक्शन आने बाकी हैं।

    comedy show banner