साल 2016 में आएगी 'एंग्री बर्ड' की थ्री डी एनिमेटेड फिल्म
लॉस एंजिलिस। 'अवतार' और 'एलिस वंडरलैंड' जैसी थ्री डी फिल्मों की सफलता के बाद अब चर्चित वीडियो गेम 'एंग्री बर्डस' पर थ्री डी फिल्म बनने जा रही है। साल 2016 में ये फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी। सोनी पिक्चर्स एंटरटेंटमेंट और फिनिश गेम मेकर रोवियो के संयुक्त प्रावधान से ये फिल्म बनाई जा रही है।
लॉस एंजिलिस। 'अवतार' और 'एलिस वंडरलैंड' जैसी थ्री डी फिल्मों की सफलता के बाद अब चर्चित वीडियो गेम 'एंग्री बर्ड्स' पर थ्री डी फिल्म बनने जा रही है। साल 2016 में ये फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी। सोनी पिक्चर्स एंटरटेंटमेंट और फिनिश गेम मेकर रोवियो के संयुक्त प्रावधान से ये फिल्म बनाई जा रही है।
गौरतलब है कि एंग्री बर्ड्स पर मार्च मं टीवी पर एनिमेटेड शो शुरू हुआ है। रोवियो के प्रबंधक बताते हैं कि सोनी एक भरोसेमंद कंपनी है। हम किस्मतवाले हैं जिन्हें सोनी के साथ काम करने का मौका मिला है। सोनी की एनिमेटेड टीम ही इस फिल्म का वर्जन तैयार करेगी। रोवियो की ये पहली मोशन पिक्चर होगी।
वीडियो गेम के तौर पर बच्चों को एंग्री बर्ड का ये गेम खूब पंसद आता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।