Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंजीर पर जमकर बहा पैसा, एक सीन पर खर्च हुए दो करोड़

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2013 10:59 AM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड के निर्देशक अपूर्वा लखिया अपनी फिल्म जंजीर के एक्शन सीन पर जमकर पैसा बहा रहे हैं। उन्होंने फिल्म का सिर्फ एक सीन शूट करने के लिए लगभग 2 ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड के निर्देशक अपूर्वा लखिया अपनी फिल्म जंजीर के एक्शन सीन पर जमकर पैसा बहा रहे हैं। उन्होंने फिल्म का सिर्फ एक सीन शूट करने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। यह फिल्म 30 साल पहले बनी उसी जंजीर फिल्म का रीमेक है, जिसमें दिग्गज स्टार प्राण ने यादगार भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के जिस सीन पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए, उसका सेट मुंबई की फिल्म सिटी में तैयार किया गया था। यह एक फाइट सीक्वेंस था, जो इस फिल्म के लीड एक्टर राम चरन पर फिल्माया जाना था। सूत्रों के मुताबिक इस सीक्वेंस की रिसर्च और प्लानिंग पर फिल्म की टीम ने दो महीने का वक्त लिया। सीन को सात कैमरों से शूट किया गया। इसके लिए सेट कितना बड़ा लगाया गया था, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि सेट पर लगभग दो हजार झुग्गियां बनाई गई थीं।

    सूत्रों के मुताबिक इस सीन को शूट करने में सबसे मुश्किल काम आपसी तालमेल का था। एक के बाद एक बाद कैमरों के बीच तालमेल बनाना आसान नहीं था। लेकिन अपूर्वा जानते थे कि उन्हें कैसे सीन शूट करना है इसलिए उन्हें शूट करने में इतनी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा।

    फिल्म के निर्माता साकेत का कहना है, 'हमने स्लम बस्ती धारावी का सेट बनाया था और वहां 120 फाइटर और 300 जूनियर आर्टिस्ट मौजूद थे। हमने क्वालालाम्पुर से कुछ कारें भी इस सीन के लिए खास तौर पर मंगाई थी। रैली ड्राइवरों की एक स्पेशल टीम भी हमने सीक्वेंस को ठीक से अंजाम देने के लिए बुलाई थी।'

    75 करोड़ बजट की यह फिल्म इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होनी है। प्रियंका चोपड़ा फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं और उनके अपोजिट साउथ के एक्टर राम चरन हैं, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी एंट्री कर रहे हैं।

    (मिड डे)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर