Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिस शेफाली' बनकर रितुपर्णा सामने लाएंगी उनके शोषण-संघर्ष की कहानी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2015 07:37 PM (IST)

    70 के दशक की फेमस कैबरे सिंगर मिस शेफाली पर एक फिल्म बन रही है, इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगी रितुपर्णा सेनगुप्ता। यह एक बायोपिक है। फिल्म का टाइटल होगा 'टाडोंटो', जिसमें रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को मिस शेफाली का किरदार निभाना है।

    मुंबई। 70 के दशक की फेमस कैबरे सिंगर मिस शेफाली पर एक फिल्म बन रही है, इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगी रितुपर्णा सेनगुप्ता। यह एक बायोपिक है। फिल्म का टाइटल होगा 'टाडोंटो', जिसमें रितुपर्णा सेनगुप्ता को मिस शेफाली का किरदार निभाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर ने एक्स गर्लफ्रेंड को भेजा शादी का पहला इनविटेशन

    फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर से फिल्ममेकर बने नितिश राय करेंगे। रितुपर्णा ने कहा, 'फिल्म 'मिस शेफाली' के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने शोषण और संघर्ष के बीच अपने जीवन को जारी रखा। कहानी बताती है कि अनेक मुश्किलों के बाद भी महिला समाज में सेकंडरी रोल निभाती हैं। उम्र के हर पड़ाव पर होता है।'

    देखें, मंदाना करीमी सेक्स कॉमेडी फिल्म के लिए बना रही हैं बॉडी

    रितुपर्णा ने आगे कहा, 'मिस शेफाली का जीवन एक डाक्यूमेंट्री के तौर पर सभी के सामने आना चाहिए। मेरा किरदार फिल्म में एक फिक्शन की तरह है, जो दो लोगों के संपर्क में आता है। इसके बाद जीवन में दुख, संघर्ष और अच्छी यादें भी जुड़ती चली जाती हैं।'

    comedy show banner