..जब सलमान ने खोला किंग खान के खर्राटे वाला वो राज
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन सात की मेजबानी कर रहे सलमान खान ने रणबीर कपूर का मजाक उड़ाने के बाद अब शाहरुख खान का एक राज सबके सामने खोला है। सलमान ने बताया कि
मुंबई। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन सात की मेजबानी कर रहे सलमान खान ने रणबीर कपूर का मजाक उड़ाने के बाद अब शाहरुख खान का एक राज सबके सामने खोला है। सलमान ने बताया कि एक वक्त था जब किंग खान के खर्राटे की वजह से वे सो नहीं पाते थे।
पढ़ें : सलमान ने उड़ाया रणबीर का मजाक
बिग बॉस में किसी प्रतियोगी की खराटे की आवाज सुनकर सल्लू मियां को शाहरुख के खर्राटे की याद आ गई। उन्होंने फिल्म 'करण अर्जुन' के दौरान हुआ एक किस्सा सुना डाला। उन्होंने बताया कि फिल्म शूटिंग के दौरान एक बार सोहेल, वे और शाहरुख सब एक कमरे में सो रहे थे, इतने में ही किंग खान ने खर्राटे लेने शुरू कर दिए। पहले तो सबको बहुत हंसी आई लेकिन बाद में बहुत गुस्सा भी। सबकी नींद टूट गई और सबने शाहरुख को बिस्तर से नीचे उतार दिया। इतने में शाहरुख की आंख तो खुल गई, लेकिन हमें भी चैन की नींद नसीब हुई।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सल्लू मियां ने शो में ही रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम का बॉक्स ऑफिस हाल बयां करते हुए उनका मजाक उड़ाया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।