एक आदमी की मौत से रुकी अर्जुन-सोनाक्षी की फिल्म की शूटिंग
लगता है सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की फिल्म तेवर को किसी की नजर लग गई है। फिल्म की शूटिंग बार-बार किसी न किसी वजह से अधर में लटक जाती है। पहले रेलवे सुरक्षा बल ने शूटिंग रुकवा दी थी और अब जिस बंगले में फिल्म की शूटिंग हो रही थी, उसके मालिक की मौत की वजह से शूटिंग रुक गई है।
मुंबई। लगता है सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की फिल्म तेवर को किसी की नजर लग गई है। फिल्म की शूटिंग बार-बार किसी न किसी वजह से अधर में लटक जाती है। पहले रेलवे सुरक्षा बल ने शूटिंग रुकवा दी थी और अब जिस बंगले में फिल्म की शूटिंग हो रही थी, उसके मालिक की मौत की वजह से शूटिंग रुक गई है।
आगरा के एक बंगले में फिल्म की शूटिंग होनी थी, उसी के मालिक की मौत हो गई। ये बंगला मालिक के बेटे ने शूटिंग के लिए किराए पर दिया था। उनकी मौत से शूटिंग रुक गई और टीम को दूसरा बंगला ढूंढना पड़ा। बोनी कपूर के प्रोडक्शन मैनेजर जयराज परियल बताते हैं कि टीम को दूसरे ही दिन दूसरा बंगला शूटिंग के लिए मिल गया। उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार फिल्म की शूटिंग में बीच में रुकी थी। बोनी कपूर और उनके भाई संजय कपूर मिलकर फिल्म बना रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।