सिर मुंडाते ही अब इस मुसीबत में फंसे रणवीर सिंह!
जब से रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए अपना सिर मुंडवाया है, वो तभी से अपने बाल्ड लुक
मुंबई। जब से रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए अपना सिर मुंडवाया है, वो तभी से अपने बाल्ड लुक को दुनिया से छुपाते फिर रहे हैं। सिर मुंडाना उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया है। इसके लिए उन्होंने अपनी फिल्म 'किल दिल' के शुरूआती प्रमोशन में भी हिस्सा नहीं लिया, जिससे फिल्म के निर्माता काफी नाराज़ भी हुए। लेकिन अब रणवीर अपनी इस परेशानी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल अपनी फिल्मों में कलाकारों के लुक को छुपाकर रखने के लिए मशहूर भंसाली ने रणवीर को 'किल दिल' के प्रमोशन में जाने की इजाजत दे दी है। एक सूत्र ने बताया, 'रणवीर किल दिल को लेकर असमंजस में थे क्योंकि उन्हें बाजीराव मस्तानी के लुक को छुपाकर रखने के लिए कहा गया था। इतना ही नहीं, वो शूटिंग लोकेशन्स के पास ही रह रहे थे ताकि उनका लुक लीक न हो। लेकिन वो अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए भंसाली को मनाने में कामयाब हो गए हैं। वो दो दिनों में प्रमोशन में अपने साथी कलाकारों के साथ शामिल होंगे।'
एक अन्य सूत्र ने बताया कि 'किल दिल' की प्रोडक्शन टीम ने भंसाली से रणवीर के लुक को दिखाए बिना फिल्म का प्रमोशन जारी रखने के बारे में बात की थी।
सूत्र ने बताया, 'शुरूआत में उन्होंने सुझाव दिया था कि रणवीर विग पहनें लेकिन रणवीर को लगा कि ये उन पर अजीब लगेगा। इसके बजाय उन्होंने सुझाव दिया कि वो कैप या टोपी वाली जैकेट पहनें ताकि उनका लुक छुपा रहे। वो उस वक्त प्रमोशन करेंगे जिस वक्त वो बाजीराव मस्तानी के लिए शूटिंग नहीं कर रहे होंगे, ताकि इससे भंसाली का शेड्यूल प्रभावित न हो।'
बाजीराव मस्तानी के प्रवक्ता ने खबर की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।