Move to Jagran APP

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बोले भाजपा नेता, जनता ने सिखाया सबक

उत्तराखंड चुनाव में भारी जीत से भाजपा नेता उत्साहित हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि जनता ने भ्रष्टाचार वाली सरकार को सबक सिखा दिया। अब जनता को भाजपा से बड़ी उम्मीद है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 11 Mar 2017 11:38 AM (IST)Updated: Sat, 11 Mar 2017 05:58 PM (IST)
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बोले भाजपा नेता, जनता ने सिखाया सबक
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बोले भाजपा नेता, जनता ने सिखाया सबक
देहरादून, [जेएनएन]: उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव में भारी जीत से भाजपा में जश्‍न का माहौल है। पूर्व मुख्‍यमंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि हम भारी बहुमत से उत्‍तराखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं। उधर, पूर्व मुख्‍यमंत्री और सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जनता को विश्वास है कि भाजपा ही प्रदेश का विकास करेगी।
केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय टमटा ने खुद को सीएम की रेस से बाहर बताते हुए कहा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की जीत के ट्रेंड की वजह पीएम नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सियासी कौशल के अलावा केंद्र की पौने तीन साल के कार्यकाल में जनहित के काम हैं। 
दैनिक जागरण के साथ बातचीत में टमटा ने मुख्यमंन्त्री हरीश रावत पर बड़ा सियासी हमला बोला। कहा कि रावत को जनता से उम्मीद थी, मगर उन्होंने विकास के बजाय शराब व खनन माफिया को जरूरत पूरी की। स्टिंग से पूरे देवभूमि को बदनाम किया।  रावत के पास उम्र के अंतिम पड़ाव में जनता के लिए कुछ करने का मौका था, मगर उन्होंने पहाड़ के संशाधनों की लूट की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विवेक साह मौजूद थे।
वहीं, प्रदेश कार्यलय पहुंचे प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि जनता को डबल इंजन वाली बात पंसद आई। मुख्यमंत्री भाजपा का कोई कार्यकर्ता ही बनेगा। उधर, विधान सभा कोटद्वार से भाजपा प्रत्याशी डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की जीत से हरीश रावत का अहंकार जरूर टूटेगा। 
भाजपा से जनता को उम्मीद
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह का जनादेश जनता ने दिया है, जाहिर है कि भाजपा से उनकी बहुत अधिक अपेक्षाएं हैं। अब इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की चुनौती है। क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया, इसका वह आभार करते हैं। 
दस साल से सेवा का परिणाम
भाजपा से ऋषिकेश सीट से चुनाव जीतने वाले प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मैं लगातार दस साल से जनता की सेवा कर रहा था। ये उसी का प्रतिफल है। मोदी जी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। उनका भी आशिर्वाद मिला। 
उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने मुझे हराने के लिए क्या नहीं किया। क्षेत्र में शराब और पैसा बांटा गया और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। यहां तक की निर्दलीयों की भी मदद की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। हरीश रावत बोलते अच्छा हैं, लेकिन जिस तरह का भ्रष्टाचार,माफियाराज उनके कार्यकाल में पनपा जनता ने उसका मुंह तोड जवाब दिया है।
होली पर भाजपा की भारी जीत से हो गई नए युग की शुरुआत: सतपाल महाराज
पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव सदस्‍य भाजपा राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सतपाल महाराज  ने कहा कि होली पर भाजपा की भारी जीत से अब नए युग की शुरुआत हो गई है। अब भय, भ्रष्‍टाचार मुक्‍त, बेरोजगार मुक्‍त एवं उन्‍नत भारत का निर्माण होगा। चौबट्टाखाल से जीत के बाद जनता को धन्‍यवाद देने के बाद उन्‍होंने कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि चौबट्टाखाल की जनता की जीत है।  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.