Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड राज्‍य में रेकॉर्ड 70 फीसद मतदान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 08:00 AM (IST)

    उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए पूरे राज्‍य में 70 फीसद अनुमानित मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में तकरीबन तीन फीसद अधिक मतदान हुआ।

    उत्‍तराखंड राज्‍य में रेकॉर्ड 70 फीसद मतदान

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]। प्रदेश में 15 फरवरी को लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं से लेकर वृद्ध तक, हर आयु वर्ग के मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए रेकॉर्ड बना दिया। चौथी विधानसभा के लिए चुनाव में तकरीबन 70 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में तकरीबन तीन फीसद अधिक मतदान हुआ। मौसम ने पूरा साथ दिया तो पहाड़ से लेकर मैदानों में मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ी। उत्तरकाशी जिले में सबसे ज्यादा 73 फीसद और सबसे कम 52 फीसद मतदान अल्मोड़ा जिले में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई स्थानों पर पर ईवीएम की खराबी से कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा। मंगलौर में मतदान के बाद कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पथराव और फायरिंग हुई। कुमाऊं मंडल के तराई क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बवाल हुआ। रुद्रपुर में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट में एक महिला के गंभीर घायल होने की सूचना है।

    काशीपुर में बस्ते को लेकर हुए विवाद में भीड़ को तितर-बितर करने और नानकमत्ता में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों में संघर्ष की नौबत आने पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। हल्द्वानी में भी सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। लक्सर में पुलिस ने एक लाख रुपये पकड़े।

    पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में चुनाव ड्यटी पर तैनात जोनल मजिस्ट्रेट व पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता कर्ण सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उधर, मतदान संपन्न होते ही राज्य की कुल 70 में से 69 सीटों पर ताल ठोक रहे 628 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो गया। प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा अब 11 मार्च को खुलेगा। कर्णप्रयाग सीट पर बसपा प्रत्याशी के मृत्यु के चलते चुनाव स्थगित किया गया है। धारचूला की मुनस्यारी तहसील के दुर्गम गांव क्विरी जीमिका के ग्रामीणों के मतदान का बहिष्कार करने की जानकारी मिली है।

    चुनाव आयोग के अनुसार जिलेवार वोटिंग की

    जिले--------------------प्रतिशत

    पौड़ी--------------------60

    टिहरी------------------60

    उत्तरकाशी------------73

    रुद्रप्रयाग---------------63

    अल्मोड़ा--------------52

    उधमसिंह नगर------70

    नैनीताल---------------70

    हरिद्वार----------------70

    पिथौरागढ़-------------60

    चमोली-----------------61

    बागेश्वर---------------61

    चंपावत----------------62

    देहरादून---------------67

    PICS: उत्तराखंड की 69 सीटों के लिए मतदान शुरू

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: फ्लोटिंग वोट तय करेंगे कई सीटों का भविष्य

    नैनीताल जिले के भीमताल विस क्षेत्र के ओखलकांडा में भी ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया। यहां भी केवल पांच वोट पड़े। अल्मोड़ा जिले के दो बूथों भैंसियाछाना के बबुरियानायल गांव और सोमेश्वर के भेटा बूथ पर लोगों ने चुनाव बहिस्कार किया। बाबूरियानायाल में 290 और भेटा में 398 मतदाता हैं। यहां एक भी वोट नहीं पड़ा। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने ऐसी किसी सूचना से इन्कार किया है।

    राज्य में कुल मतदान की सही स्थिति की जानकारी एक-दो दिन के बाद पता चल सकेगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक अति दुर्गम क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक राज्य में कुल 68 फीसद मतदान की सूचना है।

    इसके अलावा पांच बजे तक राज्य के विभिन्न मतदान केंद्रों पर करीब डेढ़ लाख मतदाताओं के मतदान के लिए कतारों में खड़े हैं। आयोग ने राज्य में कुल मतदान 70 फीसद से अधिक होने की अनुमान जताया है।

    प्रदेश में मतदान का प्रतिशत पहले घंटे में छह फीसद रहा। मतदान का शुरुआती रुझान पर्वतीय क्षेत्रों की तुलना में मैदानी क्षेत्रों में बेहतर रहा। खासकर हरिद्वार जिले में सुबह 11 बजे तक सर्वाधिक 29 फीसद मतदान हुआ। इसके बाद ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में 27-27 फीसद, नैनीताल में 26 फीसद मतदान के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

    यह भी पढ़ें: एसेंबली इलेक्शन: 55 विधायकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल

    दोपहर एक बजे तक मतदान औसतन 40 फीसद तक पहुंच गया। मुख्यमंत्री हरीश रावत, वित्त मंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश, विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, श्रम मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, नेता प्रतिपक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विशन सिंह चुफाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश पंत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ का भाग्य अब ईवीएम में बंद हो चुका है।

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--