चार-पांच बच्चे पैदा होंगे तो मोदी और गडकरी क्या करेंगेः कटियार
परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने तीन तलाक के मामले में विवादित बयान दिया।
अलीगढ़ (जेएनएन)। परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने तीन तलाक के मामले में विवादित बयान दिया। यहां आयोजित जनसभा में कहा कि तीन तलाक जानबूझकर दिया जाता है। चार-पांच शादियां की जाती हैं, फिर चार-पांच बच्चे किए जाते हैं? इतनी संख्या में बच्चे पैदा होंगे तो मोदी व नितिन गडकरी क्या करेंगे? गडकरी कितनी चौड़ी सड़कें बनाएंगे? देश में एक शादी व एक पत्नी का नियम होना चाहिए। इसके बाद कटियार संभल गए और बढ़ती आबादी से होने वाली असुविधाओं की ओर इशारा कर चुप्पी साध गए।
जनधन खाते में जमा पैसा अब गरीबों का, जमा करने वाला झेलेगा : मोदी
आज शहर में परिवर्तन यात्रा के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कॉमन सिविल कोड होना चाहिए। कानून सबके लिए समान होना चाहिए। एक देश, एक विधान होना चाहिए। यह तीन तलाक का मामला बहुत खतरनाक है। फोन पर या फिर सोते-उठते तलाक-तलाक-तलाक कह दिया जाता है और तलाक हो जाता है। दादरी कांड में इकलाख के परिवार का नाम लिए बिना कहा कि गौवंश का मांस निकलने के बाद भी एक पक्ष के खिलाफ सपा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे उस परिवार को पुरस्कार दिया जाता है। भाजपा की सरकार आएगी तो दादरी कांड की फिर से जांच होगी। पत्रकारों से कहा कि कालाधन मामले में 50 फीसद छूट में कुछ कमी है. वित्तमंत्री से बात करेंगे। हालांकि, नोट बंदी से मायावती का चेहरा फीका पड़ गया है और सपा की साइकिल टूट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।