यूपी चुनाव 2017: एग्जिट पोल प्रकाशन पर पाबंदी एक दिन बढ़ाई गई
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बारे में एग्जिट पोल के प्रसारण व प्रकाशन पर पाबंदी की अवधि को एक दिन और बढ़ा दिया है।
लखनऊ (जेएनएन)। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बारे में एग्जिट पोल के प्रसारण व प्रकाशन पर पाबंदी की अवधि को एक दिन और बढ़ा दिया है। विधानसभा चुनाव के संदर्भ में एग्जिट पोल के प्रकाशन व प्रसारण पर अब नौ मार्च की शाम 5.30 बजे तक रोक लगी रहेगी। इससे पहले आयोग ने आठ मार्च की शाम 5.30 बजे तक एग्जिट पोल के प्रकाशन व प्रसारण पर रोक लगायी थी।
अंबेडकरनगर की आलापुर सीट के सपा प्रत्याशी की मृत्यु के कारण अब वहां नौ मार्च को मतदान होगा। इसे देखते हुए आयोग ने एग्जिट पोल के प्रकाशन व प्रसारण पर रोक की अवधि को एक दिन और बढ़ा दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि यदि इस समयसीमा से पहले मीडिया में किसी भी माध्यम से एग्जिट पोल का प्रकाशन या प्रसारण किया जाता है तो उसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।