उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा-अखिलेश यादव ने नेताजी को बंधक बनाया
लखनऊ के सरोजनीनगर से विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर दिया। वह समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज अखिलेश यादव सरकार के एक मंत्री ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लखनऊ के सरोजनीनगर से विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर दिया। वह समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने भी राष्ट्रीय लोकदल से पर्चा दाखिल कर बगावत का बिगुल फूंक दिया। पर्चा दाखिल करने आए मंत्री ने कहा नेताजी (मुलायम सिंह ) के आदेश पर मैने पर्चा दाखिल किया है।
यह भी पढ़ें: सपा घमासानः मुलायम समर्थकों का बगावत कर सपा छोडऩे का एलान
उन्होंने मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को कंस की संज्ञा देते हुए कहा कि जैसे कंस ने अपने पिता उग्रसेन को बंधक बना लिया था वैसे ही मुख्यमंत्री ने नेताजी को बंधक बना लिया है। यदि वह छूटे तो वह मेरे लिए भी क्षेत्र में वोट मांगने आएंगे। मेरे नेता मुलायम सिंह यादव हैं और हमेशा रहेंगे।
यह भी पढ़ें: मुलायम की सुरक्षा को खतरा, लोकदल ने पीएम से लगाई गुहार
उन्होंने कहा कि पार्टी से ज्यादा क्षेत्र में शारदा प्रताप शुक्ला का नाम है और मेरे टक्कर में कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि तहसील बनाने से लेकर सड़कों के निर्माण तक में उनकी भूमिका रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विकास बोल रहा है तो क्षेत्र में शारदा प्रताप शुक्ला का भी विकास बोल रहा है। सरोजनीनगर क्षेत्र की जनता का प्यार और नेताजी का आशीर्वाद विरोधियों को धूल चटाएगा। क्षेत्र में विकास का नारा बुलंद है। मेरे लिए पार्टी कोई मायने नहीं रखती, जनता मुझे मेरे नाम पर वोट देने को बेताब है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।