Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव : मायावती ने कहा, भाजपा शासित राज्यों की दयनीय हालत भी देखें पीएम मोदी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 21 Feb 2017 01:56 PM (IST)

    मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों काफी तेजी से लोगों पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं। कहा कि कोई बात कहने से पहले भाजपा शासित राज्यों की बता करें।

    यूपी चुनाव : मायावती ने कहा, भाजपा शासित राज्यों की दयनीय हालत भी देखें पीएम मोदी

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चौथे चरण के मतदान से पहले आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। मायावती ने आज लखनऊ में मीडिया में अपना बयान जारी किया।

    मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों काफी तेजी से लोगों पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं। मायावती ने उनको नसीहत दी और कहा कि वह दूसरे के काम पर कोई बात कहने से पहले भाजपा शासित राज्यों की बता करें। पहले वहां पर श्मशान घाट बनवाएं। मायावती ने कहा कि पहले पीएम को अपने बीजेपी शासित राज्यों में हर गांव में हिंदुओं के श्मशान घाट बनवाने चाहिए, फिर यूपी में बात करनी चाहिए। मायावती ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अब महसूस हो चुका है कि उनकी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने नहीं जा रही है। बहुजन समाज पार्टी के बारे में मायावती ने कहा कि बीएसपी ने अपनी सरकार के समय हर धर्म का सम्मान किया है, फिर चाहे वह त्योहारों के समय बिजली देने का मुद्दा हो या फिर कानून व्यवस्था की बात हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कल एक चुनावी सभा में प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देते हुए कहा है कि नरेंद्र दामोदर मोदी यानी निगेटिव दलित मैन हैं। उन्होंने यह जवाब पीएम के उस भाषण के बाद दिया जिसमें पीएम ने बीएसपी का मतलब बहनजी संपत्ति पार्टी बताया था। चुनावी प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं।