Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2017: उत्तर प्रदेश में आज से थम गया दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 07:24 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरण में होने हैं। पहला चरण 11 फरवरी को हो चुका है। अब चुनाव दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। इसके लिए 15 फरवरी को मतदान होना है।

    यूपी चुनाव 2017: उत्तर प्रदेश में आज से थम गया दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार का काम आज शाम को पांच बजे से थम गया। प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को होना है। दूसरे चरण के चुनाव में 11 जिलों की 67 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरण में होने हैं। पहला चरण 11 फरवरी को हो चुका है। अब चुनाव दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। इसके लिए 15 फरवरी को मतदान होना है। आज शाम पांच बजे दूसरे चरण का प्रचार थम गया।

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखीमपुर में चुनावी सभा आज

    दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर व बदायूं में मतदान होगा। इस चरण में 67 विधानसभा सीट हैं। पहले चरण में 15 जिले की 73 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान हुआ था।

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की लखीमपुर के पलिया में सभा आज

    दूसरे के बाद तीसरे चरण में 19 फरवरी को 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान 23 फरवरी को होगा। पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 52 सीटों पर मतदान होगा। प्रदेश में छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को मतदान होगा। आठ मार्च को अंतिम तथा सातवें चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 11 मार्च को आएंगे।