Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी चुनाव 2017: हेलीकाप्टर से कांग्रेस का रैली पंडाल उखड़ने पर पांच घायल

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 28 Feb 2017 08:51 PM (IST)

    गोरखपुर के सिकरीगंज में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद की चुनावी सभा के लिए बनाया गया पंडाल आज हेलीकाप्टर की हवा से उड़ गया और छह लोग घायल हो गए।

    यूपी चुनाव 2017: हेलीकाप्टर से कांग्रेस का रैली पंडाल उखड़ने पर पांच घायल

    गोरखपुर (जेएनएन)। कांग्रेस की चुनावी सभा के लिए बनाया गया पंडाल आज हेलीकाप्टर की हवा से उखड़ गया। गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र के बढय़ापार में कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद हेलीकॉप्टर से आए। उनके हेलीकाप्टर की हवा से पंडाल उखड़ने लगा और देखते ही देखते ध्वस्त हो गया। सभा में शामिल होने आईं तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए हैं। एक की हालत गंभीर है। हादसे की वजह से आधे घंटे की अफरा-तफरी के बाद कांगे्रस नेता ने जनसभा को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खजनी विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कमल किशोर कमांडो के पक्ष में बढय़ापार स्थित ग्रामोदय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा आयोजित की गई थी। साढ़े तीन बजे के आसपास गुलाम नबी आजाद का हेलीकॉप्टर सभास्थल पर पहुंचा। लैंड करते समय हेलीकॉप्टर सभास्थल पर लगाए पंडाल के बिल्कुल करीब से गुजरा। तेज हवा के झोंके में पंडाल उखड़कर हवा में उड़ गया।

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: राहुल गांधी का चुनावी संबोधन नरेंद्र मोदी के नाम

    तेज हवा के गुबार के बीच कुर्सियां भी उड़कर दूर जा गिरीं। पंडाल खड़ा करने के लिए लगाई गई पाईप गिरने से बांसगांव थाना क्षेत्र के भमौरा निवासी हैदर के पुत्र सलीम की हालत गंभीर है। इसके अलावा अमरजीत, दिनेश, कौशल्या देवी, संगीता देवी और कमलावती को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सभी घायलों को आनन-फानन स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सलीम को गोरखपुर रेफर कर दिया।