Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी इलेक्शन: भावुक अखिलेश यादव बोले, जब अपनों ने छोड़ा तो कांग्रेस ने साथ दिया

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 03:01 PM (IST)

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एटा में भावुक होकर बोले, मुझे जब अपनों ने छोड़ा तो कांग्रेस ने मेरा साथ दिया।

    यूपी इलेक्शन: भावुक अखिलेश यादव बोले, जब अपनों ने छोड़ा तो कांग्रेस ने साथ दिया

    एटा (जेएनएन)। परिवार में कलह का दर्द खूब छलका तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भावुक हो गए। बोले, कोई कितना भी कहे लेकिन मैं जानता हूं कि मुझे अपनों ने छोड़ दिया। मुझे जब अपनों ने छोड़ा तो कांग्रेस ने मेरा साथ दिया। ऐसी परिस्थितियां पैदा कर दीं कि मुझे लगा साइकिल तो चली गई। ऊपर वाले का शुक्र हुआ कि यह बच गई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिता की चुनावी जमीन रही मारहरा में मुख्यमंत्री की मंगलवार शाम जनसभा से पहले अफवाह फैल गई थी कि चाचा शिवपाल ग्यारह मार्च के बाद नई पार्टी बनाएंगे। ऐसे में सब निगाहें उन पर थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: आरक्षण को लेकर भाजपा, आरएसएस पर बरसीं मायावती

    माजरा समझ सीएम ने कहा कि मैंने अपनों को नहीं छोड़ा, पर दुख है कि मेरे साथ छल हुआ। कुछ भी छिपाना नहीं चाहता, न किसी से कुछ छिपा है। इशारों में उन चेहरों को सामने लाने की कोशिश की, जो दिल में टीस बनकर चुभ रहे हैं। बोले ,लोग मुझे छोड़कर चले गए, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। मैंने जो कुछ किया वह सब आम जनता के लिए किया। अगर साइकिल छिन जाती तो हमें प्रधानी के चुनाव की तरह चुनाव आयोग कोई दूसरा चिह्न थमा देता। अब आप बताएं कि मैंने साइकिल बचा ली तो क्या गलत किया।

    यह भी पढ़ें: मथुरा के निकट एक्सप्रेस वे हादसे में उद्योगपति सहित तीन की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner