Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttar Pradesh Election: सपा के चुनावी घोषणा पत्र में दिखेगी अखिलेश की झलक

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jan 2017 11:28 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी रविवार को अखिलेश यादव अपने दल का घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। घोषणा पत्र के वादों-इरादों पर वोटरों के साथ विपक्ष की भी निगाहें हैं।

    Uttar Pradesh Election: सपा के चुनावी घोषणा पत्र में दिखेगी अखिलेश की झलक

    लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी रविवार को अखिलेश यादव अपने दल का घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। उनके घोषणा पत्र के वादों और इरादों पर वोटरों के साथ विपक्ष की भी निगाहें हैं। समझा जाता है कि इस बार समाजवादी घोषणा पत्र में विकासवादी सोच नजर आएगी। बिजली, पानी, एक्सप्रेसवे, मेट्रो, मुफ्त फोन, नदी सफाई और माडर्न शहरों के वादे से जनता को लुभाने का प्रयास हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: UP election 2017: सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं खत्म

    विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रणनीतिकारों में शुमार राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सपा 22 जनवरी को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। सूत्रों के मुताबिक घोषणा पत्र में यमुना नदी सफाई व उसके विकास का मुद्दा अहम रहेगा। गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर आगरा और मथुरा में यमुना रिवर फ्रंट का वादा हो सकता है। आगरा को दुनिया भर की सुविधाओं से लैस शहर बनाने का वादा हो सकता है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की तरह, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गन्ना पट्टी की ओर से जाने वाले रूहेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण का वादा भी दिख सकता है। आधा दर्जन शहरों में मेट्रो चलाने का वादा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: अंबिका चौधरी का सपा से मोहभंग, बसपा ने दिया फेफना से टिकट

    किसानों के लिए होंगे बड़े वादे

    सपा के घोषणापत्र में किसानों के लिए बड़े वादे होने की संभावना है। सिंचाई व्यवस्था के लिए अलग विद्युत फीडर के साथ एक सीमा तक मुफ्त बिजली का एलान हो सकता है। गांव को 24 घंटे बिजली का वादा भी होगा। खाद, बीज और गन्ना किसानों को उचित मूल्य दिलाने का वादा होने के भी आसार हैं। आलू किसानों और इत्र व्यापारियों के लिए भी लुभावने वादे हो सकते हैं। आचार संहिता से ठीक पहले 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव पास करने के बाद अब चुनाव घोषणा पत्र में इन जातियों के विकास के लिए विशेष पैकेज का वादा नजर आ सकता है। बुंदेलखंड में अन्ना प्रथा खत्म करने व जैविक खेती को बढ़ावा के लिए विशेष पैकेज का वादा किए जाने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: तैयारियां पूरी लेकिन गठबंधन की उम्मीदें खत्म नहीं : राजबब्बर

    मुफ्त स्मार्टफोन

    अखिलेश यादव ने मुफ्त स्मार्ट फोन योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करते ही इसे गेंम चेंजर कहा था। फोन का वादा होने के साथ मेधावी बच्चों को लैपटाप वितरण की योजना जारी रखने का वादा भी किया जा सकता है। आसरा योजना के तहत राज्य सरकार गरीबों को एक कमरे का घर मुहैया कराती है। इस बार गरीबों को दो कमरों का घर देने का वादा किया जाएगा। सपा के घोषणापत्र में उच्च गुणवत्ता का मिड डे मील वितरित करने का वादा होगा। स्कूली बच्चों को फल, दूध का वादा भी किया जा सकता है। प्राथमिक स्कूलों में बेहतर फर्नीचर, बिजली, पंखा और साफ पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का वादा भी हो सकता है।

    यह भी पढ़ें:शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा में राजबब्बर बोले, कांग्रेस ही सच्ची दलित हितैषी

    कानून व्यवस्था पर होगा फोकस

    घोषणा पत्र में कानून व्यवस्था पर खास फोकस किया जाएगा। पुलिस में एक लाख जवानों की भर्ती, पीएसी को उच्चीकृत करने, थानों को मार्डन बनाने और डायल-यूपी-100 के विस्तार का वादा होगा। दंगा रोधी दल गठित करने का वादा हो सकता है। पुलिसकर्मियों की आवासीय सुविधा बेहतर करने का वादा भी इस घोषणा पत्र में दिख सकता है।

    यह भी पढ़ें: UP election 2017: हर दिन दो चुनावी सभाओं से यूपी मथेंगी मायावती

    comedy show banner
    comedy show banner