Move to Jagran APP

यूपी विधानसभा चुनाव फेस-3: 100 से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों पर आपराधिक मामले

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 826 उम्‍मीदवारों में से 14 फीसद के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

By Tilak RajEdited By: Published: Thu, 16 Feb 2017 02:55 PM (IST)Updated: Sun, 19 Feb 2017 11:30 AM (IST)
यूपी विधानसभा चुनाव फेस-3: 100 से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों पर आपराधिक मामले

नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो चरण हो चुके हैं, अब तीसरे चरण की बारी है। यूपी में 19 मार्च को तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के इस चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान है। अलग-अलग पार्टियों के कुल 826 उम्मीदवारों की किस्मत तीसरे चरण के मतदान में दांव पर है।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिर्फोम्स ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 826 में से 813 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया। ये उम्मीदवार 105 राजनीति दलों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें 6 राष्ट्रीय दल, 7 क्षेत्रीय दल, 92 गैर मान्यता प्राप्त दल और 225 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

यूपी विधानसभा चुनावः देवरानी ने छुए पांव तो जेठानी बोलीं ‘विजयी भव’

तीसरे चरण के मतदान में ताक ठोक रहे 813 उम्मीदवारों में से 110 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में इन उम्मीदवारों ने यह जानकारी दी है। इनमें से 82 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गंभीर आपराधिक मामलों में ऐसे अपराधों को शामिल किया जाता है, जिनमें पांच साल या उससे ज्यादा की सजा का प्रावधान है। इन मामलों में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित अपराध इत्यादि शामिल हैं।

इन 813 उम्मीदवारों में से 7 ऐसे भी हैं जिनपर हत्या (आईपीसी की धारा 302) से संबंधित मामले दर्ज हैं। वहीं 11 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी-307) से संबंधित मामले घोषित किये हैं। अगर दलवार देखें तो भारतीय जनता पार्टी के 68 उम्मीदवारों में से 21 (31 प्रतिशत), बहुजन समाज पार्टी के 67 में से 21, आरएलडी के 40 में से 5 और समाजवादी पार्टी के 59 में से 13, कांग्रेस के 14 में से 5 और 225 में से 13 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: मुलायम बोले, अयोध्या में गोली चलवाना मेरी मजबूरी थी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.