यूपी चुनाव 2017: अधिवक्ता गौरव भाटिया का समाजवादी पार्टी से इस्तीफा
सुप्रीम कोर्ट के साथ ही चैनल पर समाजवादी पार्टी का पक्ष रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गौरव भाटिया ने आज समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है। अधिवक्ता गौरव भाटिया ने आज समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता प्रकोष्ठ के साथ ही सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व भी निभा रहे थे। उन्होंने इस्तीफा की सूचना अपने ट्विटर हैंडल से दी है।
भाटिया ने लखनऊ में समाजवादी अधिवक्ता सभा की आपात बैठक कर पार्टी छोडऩे का फैसला किया। भाटिया वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव हैं। उन्होंने समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए वर्षों काम किए। बतौर पार्टी प्रवक्ता उन्होंने सपा के नैतिक सिद्धांतों को पुरजोर तरीके से मीडिया के जरिये समाज के सामने रखा।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: अखिलेश ने कहा- कांग्रेस का हाथ मिलने से विकास को मिलेगी स्पीड
सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता के पद पर रहते हुए उन्होंने सरकार के खिलाफ संवेदनशील मुद्दों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर दाखिल याचिकाओं में उत्तर प्रदेश सरकार का पक्ष जोरदार तरीके से रखा। इनमें से अत्यंत महत्वपूर्ण मुजफ्फरनगर दंगों पर सीबीआइ जांच के लिए दाखिल याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार का पक्ष तटस्थ तरीके से रखा। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ जांच कराने से इन्कार कर दिया था। गौरव भाटिया के पिता पूर्व सांसद वीरेंद्र भाटिया सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी लोगों में थे। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय वीरेद्र भाटिया के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्हीं की भांति वकालत में एक मुकाम हासिल किया।
उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेज दिया है। माना जा रहा है कि जल्दी ही गौरव भाटिया बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। मुलायम सिंह यादव के बेहद खास रहे गौरव भाटिया के पिता वीरेंद्र भाटिया उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता थे।
यह भी पढ़ें-यूपी असेंबली इलेक्शन : अमित शाह ने कहा-शहजादों से घर के लोग परेशान
गौरव भाटिया सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी के मामलों की पैरवी करते थे। इस्तीफे के पीछे अभी कोई कारण साफ नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता की लिस्ट में नाम नहीं शामिल करने की वजह से गौरव भाटिया काफी आहत थे। गौरव भाटिया ने इस्तीफे की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है।
यह भी पढ़ें-यूपी चुनाव- 2017 : आजम खां ने की अमित शाह और मोदी पर की अपशब्दों की बौछार
ट्विटर पर गौरव भाटिया ने लिखा है कि विश्वास रखने के लिए शुक्रिया। भाटिया ने अब तक उन पर विश्वास रखने के लिए नेताजी और अखिलेश यादव को शुक्रिया कहा। साथ ही अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी। सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार का पक्ष रख रहे गौरव भाटिया ने एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह कुछ अफसरों की कार्य प्रणाली से खफा थे। गौरव भाटिया समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष भी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।