यूपी विधानसभा चुनावः मतदान नहीं किया तो बिगड़ेगी एसीआर
चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए 9 से 15 फरवरी तक मतदान करने की व्यवस्था पॉलीटेक्निक के सुविधा केंद्र में की गई है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने अगर मतदान न किया तो उनकी वार्षिक चरित्र पंजिका (एसीआर) में राष्ट्रहित में जागरूक न होने की टिप्पणी अंकित कर दी जाएगी। इससे उनकी प्रोन्नति व वेतन वृद्धि में भी दिक्कत आएगी। जो कर्मचारी मतदान करेंगे, उनके चरित्र पंजिका में ‘पूरी संवेदनशीलता के साथ राष्ट्रहित का कर्तव्य निभाया’ टिप्पणी अंकित की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: नेताओं के साथ मतदाता भी तैयार
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के कार्य में लगे 33,440 मतदान कार्मिकों के लिए 9 से 15 फरवरी तक मतदान करने की व्यवस्था पॉलीटेक्निक के सुविधा केंद्र में की गई है। इस अवधि में तृतीय प्रशिक्षण होगा, ऐसे में सभी कार्मिकों को मतदान करना है।
यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव: शिवपाल सिंह यादव के क्षेत्र से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे मुलायम सिंह
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है और कहा है कि वे कर्मचारियों को मतदान के लिए जागरूक करें। उन्हें यह बताएं कि प्रशिक्षण के दौरान ही वे हर हाल में मतदान करें। मतदान में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए पॉलीटेक्निक के कंप्यूटर एप्लीकेशन इंस्टीट्यूट में 20 वोटिंग फैसीलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।