ओबामा ने ट्रंप को बताया झूठ का मुखौटा पहनने वाला इंसान
बराक ओबामा ने ट्रंप को झूठ का मुखौटा पहनने वाला इंसान बताया है। उन्होंने कहा कि जिसने कभी अपने वर्कर की इज्जत नहीं की वह आज उनका सबसे बड़ा हितैषी बन रहा है।
वाशिंगटन (जेएनएन)। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही यह चुनाव और अधिक दिलचस्प होता जा रहा है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट उम्मीदवार एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। इसमें राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अछूते नहीं रहे हैं।
ओबामा ने कल एक सभा को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने 70 वर्षों के दौरान कभी अपने वकर्स का सम्मान नहीं किया वह आज उनका सबसे बड़ा हितैषी बता रहा है। यह कैसे संभव हो सकता है।
पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को बताया झूठा, कहा- विरोधी बना रहे माहौल
उन्होंने ट्रंप को झूठा और मक्कार करार देतेे हुए लोगों से अपील की कि वह आगे आकर इस तरह के व्यक्ति को पहचानें और उन्हें राष्ट्रपति न बनने दें। उन्होंने साफ कहा कि ट्रंप ने चुनाव को जीतने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदल लिया है और अमेरिका के वर्किंग क्लास के लिए झूठी सहानुभूति जताकर वह उनका वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे लोगों को बचकर रहना होगा।
इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित करते हुए कहा कि एक पिता और एक पति होने के नाते आप भी महिलाओं पर दिए गए ट्रंप के बयान को नहीं भूले होगे। उनका वह बयान किसी सूरत से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। क्लैवलैंड के लेकएरी में हुई इस सभा में उन्होंने लोगोंं से ट्रंप को नकारने के लिए भी कहा।
पढ़ें- हिलेरी क्लिंटन की डोनाल्ड ट्रंप पर 7 अंकों की बढ़त
गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्रंप का एक वीडियो सार्वजनिक किया गया था जिसमें वह यह कहते हुए सुनेे गए थे कि एक महिला के साथ उन्होंने वह सबकुछ किया जो वह करना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि वह एक सेलिब्रेटी थे। उनके इस बयान पर रिपब्लिकन पार्टी ने उनपर जमकर हमले किए हैं। हालांकि अपने इस बयान पर ट्रंप सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग चुके हैं। लेकिन ट्रंप इस तरह बयान देने के बाद हुई दूसरी बहस में हिलेरी से काफी पीछे खिसक गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।