Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप पर जमकर बरसे बराक ओबामा, कहा- खामियों के भंडार हैं रिपब्लिकन कैंडिडेट

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 11:40 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ट्रंप में सिर्फ और सिर्फ खामियां है। वो ह्वाइट हाउस के लिए योग्य नहीं हैं ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन(पीटीआई)। आठ नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुए दोनों डिबेट में ट्रंप पर बढ़त बनाने में हिलेरी क्लिंटन कामयाब रही हैं। इस बीच नार्थ कैरोलिना में प्रचार के दौरान राष्ट्रपति ओबामा ने ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ट्रंप में ऐसी कोई खासियत नहीं है,जिससे वो अमेरिकी राष्ट्रपति बन सकें। डोनाल्ड ट्रंप में सिर्फ और सिर्फ खामियां हैं। ट्रंप को ये पता नहीं होता है कि जो कुछ वो बोलते हैं उसका अर्थ क्या हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्रंप के पास बुनियादी ज्ञान की कमी'

    ट्रंप का न तो मिजाज सही है, न ही उन्हें बुनियादी ज्ञान है। अमेरिका राष्ट्रपति बनने के लिए किसी शख्स का ईमानदार होना जरूरी है। लेकिन अफसोस ये है कि ट्रंप ईमानदार नहीं हैं। नॉर्थ कैरोलिना में चुनावी प्रचार में ओबामा ने कहा कि ट्रंप की भाषा अशोभनीय होती है। उन्हें ये पता नहीं होता है कि वो क्या बोलते हैं। विदेशी मामलों में उनकी अज्ञानता साफ-साफ झलकती है।

    महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर ट्रंप पर बरसे ओबामा

    'मैक केन- रोमनी जैसे नहीं हैं ट्रंप'

    ओबामा ने कहा कि जब वो चुनाव लड़ रहे थे तो उनके खिलाफ रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैककेन और मिट रोमनी थे। उन लोगों के साथ अमेरिकी अर्थव्यवस्था और विदेश नीति को लेकर गंभीर मतभेद थे। लेकिन तमाम मतभेदों के बाद हम लोग ये मानते थे कि बेहतर अमेरिका के निर्माण की जिम्मेदारी सबकी है। उन लोगों के लिए कबी किसी तरह की दुर्भावना नहीं रही।

    'दूसरे रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप से थे बेहतर'

    ओबामा ने कहा कि वो ये नहीं मानते हैं कि अगर उनकी जगह जॉन मैक केन या मिट रोमनी को सत्ता मिली होती तो अमेरिका का बेड़ागर्क हो गया होता। कैन या रोमनी किसी ऐसी नीति को अपनाते जिसकी वजह से दुनिया तबाह हो जाती । मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि वो लोग एक दूसरी पार्टी और विचारधारा को मानते हैं लिहाजा विरोध की बातें करते हैं। लेकिन ट्रंप को सतही बात कहने की आदत पड़ चुकी है।

    'खामियों के भंडार हैं ट्रंप'

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप का सेक्स स्कैंडल उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं बनाता है। महिलाओं को लेकर ट्रंप का नजरिया उन्हें इस महान पद के लिए योग्य नहीं बनाता है। अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर उनका नजरिया अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं बनाता है।

    'हिलेरी ही एकमात्र बेहतर उम्मीदवार'

    ओबामा ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन ही वो उम्मीदवार हैं जो राष्ट्रपति बनने के लायक हैं। अमेरिका प्रथम महिला, सीनेटर और विदेश मंत्री रहते हुए उन्हें ये पता होता था कि वो जो कुछ कहती हैं, उसके माएने क्या होंगे। उन्होंने हिलेरी की बुद्धिमता, फैसले लेने की क्षमता और स्वभाव को करीब से देखा है। लादेन को मारने की प्रक्रिया जिस समय चल रही थी उस वक्त हिलेरी किसी स्टेट्समैन के तौर पर दिखाई दे रहीं थीं।

    ट्रंप बोले- रिपब्लिकन की उम्मीदवारी बंधन से मुक्त, अपने हिसाब से लड़ूंगा चुनाव