Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने बांधे हिलेरी की तारीफों के पुल, कहा- महान राष्‍ट्रपति बनने के सभी गुण

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 12:52 PM (IST)

    ओबामा ने कहा है कि हिलेरी में देश का महान राष्‍ट्रपति बनने के सभी गुण मौजूद हैं। फ्लोरिडा की सभा में उन्‍होंने ट्रंप का नाम लिए बिना उनपर जबरदस्‍त हमला बोला।

    वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेट पार्टी की हिलेरी क्लिंटन की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके अंदर अमेरिका का महान राष्ट्रपति बनने के सभी गुण मौजूद हैं। उनके समर्थन में आयोजित एक रैली में उन्होंने कहा कि वह जानते हैं और उन्हें इस पर पूरा विश्वास है कि हिलेरी में वह सभी गुण मौजूद हैं जिससे वह अमेरिका की महान राष्ट्रपति बन सकती हैं। फ्लोरिडा में हुई इस रैली में उन्होंने कहा कि हिलेरी अमेरिका की प्रथम महिला के साथ-साथ सीनेटर भी रह चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिलेरी की तारीफ करते हुए आेबामा ने कहा कि वह देश की विदेश मंत्री के तौर पर अपनी क्षमता पूरी दुनिया को दिखा चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी फैसले को लेने से पहले वह कई बार उस पर विचार करती हैं। वह जानती हैं कि किस तरह के फैसले सैनिकों और पूर्व सैनिकों पर प्रभाव डालते हैं और क्या फैसला उनके हक में लेना सही होगा। वह यह भी जानती है कि अमेरिका के बच्चों को कैसी शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्हें यह भी पता है कि किसी कर्मी को यह पूरा हक है कि वह सम्मान के साथ रिटायर हो।

    हिलेरी को US का राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं ज्यादातर भारतीय-अमेरिकी

    हिलेरी और ट्रंप के बीच तीसरी और आखिरी निर्णायक डिबेट के बाद फ्लाेरिडा की इस सभा में ओबामा ने कहा कि हिलेरी बेहद हार्ड वर्कर हैं, वह किसी भी बात पर दूसरों के ऊपर अंगुली नहीं उठाती हैं। ट्रंप का नाम लिए बिना उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीद्वार पर हमला करते हुए कहा कि वह जानती हैं कि वह किस बारे में बात कर रही हैं और क्या कह रही हैं।

    मेेक्सिको के शरणार्थी ट्रंप को कुछ ऐसे चखाएंगे उन्हें 'रेपिस्ट' कहने का मजा

    गौरतलब है कि आठ नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुुनाव होना है। इससे पहले दोनों ही नेता जीत के लिए अपना-अपना आखिरी दांव खेल रहे हैं। हिलेरी के समर्थन में ओबामा लगातार सभाएं कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मियामी में भी सभा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिलेरी तय करेंगी आने वाले वक्त में हमारी फौज आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का खात्मा करे।

    अपने पति के समर्थन में आई मेलेनिया, कहा- बयान पर ट्रंप को कर दें माफ

    अमेरिकी चुनाव से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner