Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप बोले- रिपब्लिकन की उम्मीदवारी बंधन से मुक्त, अपने हिसाब से लड़ूंगा चुनाव

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 09:11 AM (IST)

    अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अब पार्टी बंधनों से मुक्त गए हैं और वह अपने हिसाब से चुनाव लड़ेंगे।

    वाशिंगटन (जेएनएन)। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार सुबह घोषणा करते हुए कहा कि वह रिपब्लिकन पार्टी के "बंधन" से मुक्त हो गए हैं और अब वह उसी तरह प्रचार करेंगे जो उन्हें सही लगेगा। ट्रंप ने ट्विटर पर अपने ही पार्टी के लोगों को भी आड़े हाथों लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने ट्वीटर के जरिए कई मैसेज पोस्ट किए। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सदन के स्पीकर पॉल रायन एक कमज़ोर नेता हैं। आपको बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के पॉल रायन ने ट्रंप का विरोध करते हुए कहा था कि वो ट्रंप का समर्थन नहीं कर सकते हैं।

    पढ़ें- दूसरी डिबेट के बाद हिलेरी की ट्रंप पर बढ़त बरकरार, 57 फीसद लोगों ने किया समर्थन

    महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी का मामला सामने आने के बाद ट्रंप का विरोध कर रिपब्लिकन नेताओं को विश्वासघाती करार देते हुए ट्रंप," विश्वासघात करने वाले रिपब्लिकन नेता उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्ंवदी हिलेरी क्लिंटन से भी अधिक घातक हैं। "

    ट्रंप ने ट्वीट में ये भी कहा है कि, ''ये अच्छा ही है कि मैं अब बंधनों से मुक्त हो गया हूं। अब मैं अपने तरीके से अमेरिका के लिए लड़ सकूंगा।''

    पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव की दूसरी डिबेट के बाद यूएस मीडिया ने हिलेरी को बताया 'विनर'

    वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि उन्हें ट्रंप के प्रति अपना समर्थन औपचारिक तौर पर वापस ले लेना चाहिए। गौरतलब है कि महिलाओं के बारे में ट्रंप की अश्लील टिप्पणियों का वीडियो सामने आने के बाद ट्रंप के प्रचार अभियान को बड़ा धक्का लगा है और उन्हीं की पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने ट्रंप का समर्थन करने से मना कर दिया है।