हिलेरी-ट्रंप की प्रेसिडेंशियल डिबेट ने ट्वीटर पर भी बनाए रिकॉर्ड
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले आज हिलेरी क्लिंटन और डोनॉल्ड ट्रंप की बहस ने ट्वीटर पर भी कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए।
वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप के बीच दूसरे दौर की प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस डिबेट के दौरान ट्वीटर पर भी अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं।
ट्विटर के प्रवक्ता निक पासिलियो ने बताया कि इस बहस के दौरान 1 करोड़ 70 लाख ट्वीट हुए जो अभी तक की सबसे बड़ी ट्विटर बहस है। इस सोशल मीडिया वेबसाइट के अनुसार, 64 फीसद हिस्से पर ट्रंप ने कब्जा जमाया जबकि क्लिंटन के खाते में 36 फीसद ट्वीट हुए। 90 मिनट की बहस पूरी होने के बाद हिलेरी क्लिंटन को 25 हजार नए फॉलोअर मिले जबकि ट्रंप को 16000 हजार नए फॉलोअर मिले।
पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव की दूसरी डिबेट के बाद यूएस मीडिया ने हिलेरी को बताया 'विनर'
एक अमेरिकी लेखक ने बताया, "मैं एक मुस्लिम हूं और मैं एक ऐसे शख्स की रिपोर्ट करना चाहूंगा जो एक महिला को मंच से धमकी दे रहा है।" ऐसा लग रहा है कि यह बहस सबसे ज्यादा ट्वीट और रिट्वीट बहस बन गयी है।
वहीं ट्रंप के साथी और रिपब्लिकन की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस ने इस डिबेट के खत्म होने के बाद ट्वीट कर कहा, "मेरे साथी को एक बड़ी डिबेट जीतने के लिए बधाई।" वहीं पूर्व उप विदेश मंत्री निकोलस बर्न्स ने कहा कि डिबेट में हिलेरी क्लिंटन की जीत हुई है। उन्होंने ट्वीट किया, "हिलेरी ने अपनी योग्यता, बुद्धिमता का परिचय देते हुए यह डिबेट जीत ली। ट्रम्प दिखाया है कि वह कैसे मानसिक रूप से बीमार हैं।"
पढ़ें- दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट समाप्त, हिलेरी बोलीं- ट्रंप राष्ट्रपति बनने लायक नहीं
बर्न्स ने ट्वीट किया कि आज की बहस सबसे ज्यादा ट्वीट वाली बहस बन गयी है। आपको बता दें कि इससे पहले हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में 1 करोड़ 30 लाख ट्वीट हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।