Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवभूमि की जंग: 1952 में 25 फीसद ने की वोटिंग, 2012 में 25 फीसद मतदान से दूर रहे

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Mon, 06 Nov 2017 05:18 PM (IST)

    मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना आयोग के लिए चुनौती, हिमाचल की करीब तीस फीसद आबादी नहीं करती है मतदान

    देवभूमि की जंग: 1952 में 25 फीसद ने की वोटिंग, 2012 में 25 फीसद मतदान से दूर रहे

    शिमला। विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में कितना मतदान होता है, इस पर सबकी निगाहें हैं। मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए इस बार निर्वाचन आयोग ने कई कार्यक्रम चलाए हैं। 100 फीसद मतदान करवाने के लिए चार प्रचार एंबेसडर को भी चुना गया। हर बार की तरह पुरुषों की बजाय महिलाएं इस बार भी मतदान करने का रिकॉर्ड कायम करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    अब तक के विधानसभा चुनाव में कभी भी हिमाचल में 80 फीसद मतदान नहीं हुआ है। पहले विधानसभा चुनाव में तो 75 फीसद लोगों ने मतदान को तवज्जो ही नहीं दी थी। इसके बाद के विधानसभा चुनावों में मतदान फीसद का ग्राफ सुस्त चाल से चला। हालांकि बीते पांच विधानसभा चुनाव में मतदान फीसद का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है।

     

    विडंबना यह है कि अब भी तीस फीसद आबादी मतदान को लेकर जाग नहीं पाई है। बीते विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता राज्य में इससे पूर्व के चुनाव की अपेक्षा गिरी है। सबसे ज्यादा लोग 11वीं विधानसभा चुनाव में वर्ष 2003 में ही मतदान के लिए घरों से बाहर निकले हैं। इस दौरान अब तक मतदान की प्रतिशतता सबसे अधिक रही थी।

     

    हिमाचल में अब तक का मतदान प्रतिशत

     

    जानकार बताते हैं कि इस बार खेतों में कामों की व्यस्तता, घास कटाई, जलावन समेटना, बर्फबारी के डर से खेतीबाड़ी का काम मतदान प्रतिशतता बढ़ाने में खलल डाल सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner