गोवा विधानसभा चुनाव में 83 फीसदी लोगों ने किया मतदान, पिछली बार का रिकॉर्ड टूटा
गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शाम पांच बजे खत्म हो गया है। गोवा में 83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
पणजी, (जेएनएन)। गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। शाम 5 बजे तक 83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गोवा में मतदान शाांतिपूर्ण रहा। अभी तक गोवा में 83 फीसदी मतदान हुआ है। उत्तरी गोवा में 84 फीसदी और दक्षिण गोवा में 81.5 मतदान दर्ज किया गया है।
गोवा में सबसे अधिक प्रत्याशी उतारने वाली आम आदमी पार्टी के कंवेनर अरविंद केजरीवाल का कहना है कि गोवा की जनता के पास में आज इतिहास बनाने का मौका है। यदि वह साफ-सुथरी राजनीति केे लिए वोट करते हैं तो वह आज इतिहास बना देंगे। उन्होंने एक ट्वीट में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने की भी अपील की।
पर्रीकर ने लाइन में लगकर डाला अपना वोट
रक्षा मंत्री सुबह ही पणजी के अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए पहुंंचे गए थे। उन्होंने आम आदमी की तरह ही लाइन में लगकर मतदान किया। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक और आरएसएस के नेता सुभाष वेलिंगकर सबसे पहले वोट डालने वालों में शामिल थे। इस बार बड़ी संख्या में नए प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। वेलिंगकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह तो माना कि राज्य में जीत भाजपा की ही होगी, लेकिन यह भी कहा कि वोटिंग प्रतिशत कुछ कम हो सकता है।
होगा रिकॉर्ड तोड़ मतदान
मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार गोवा में रिकार्ड मतदान होगा और भाजपा दोबारा सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी गोवा में करीब 84 फीसद मतदान हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गोवा और पंजाब के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में जाकर वोट करने की अपील की है। उन्होंने खासतौर पर युवाओं को इसके लिए आगे आने का आह्वान किया।
Urging people of Punjab & Goa to turnout in record numbers & vote in Assembly elections.I particularly urge my young friends to vote-PM Modi
— ANI (@ANI_news) 4 February 2017
सत्ता में होगी वापसी
राज्य के सीएम मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा कि उनके शासनकाल में राज्य में काफी विकास हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई राज्य में भाजपा विकास के दम पर दोबारा सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे बहुमत के साथ यहां पर दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने आरमबोल में अपना वोट डाला। वह पूर्व में गोवा के स्वास्थय मंत्री भी रह चुके है और वर्तमान में वह मेंड्रम विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
Goa CM Laxmikant Parsekar casts his vote at a polling booth in North Goa's Arambol #GoaPolls pic.twitter.com/d8E8qWlqBK
— ANI (@ANI_news) 4 February 2017
We will win with complete and comfortable majority, will continue development work and most importantly job creation: Goa CM #GoaPolls pic.twitter.com/nvdm7Dd1xq
— ANI (@ANI_news) 4 February 2017
भाजपा को कड़ी टक्कर
यहां सत्तारूढ़ भाजपा का विपक्षी कांग्रेस और राज्य में नए प्रवेश करने वाले आप तथा तीन पार्टियों एमजीएम, जीएसएम और शिव सेना के गठबंधन वाली पार्टियों के बीच मुकाबला है।
गोवा विधानसभा चुनाव: आज इन नेताओं की किस्मत होगी EVM में कैद
11.10 लाख मतदाताओं ने डाले वोट
गोवा में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 11.10 लाख है जिनमें 5.46 लाख पुरुष एवं 5.64 लाख महिला मतदाता हैं। कुल 1,642 मतदान केंद्रों पर मत डाले गए। इस चुनाव में पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों और मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के भविष्य का फैसला होने वाला है। यहां 250 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। दक्षिणी गोवा से कुल 131 उम्मीदवार और उत्तरी गोवा से 119 उम्मीदवार मैदान में हैं।
तस्वीरें : गोवा विधानसभा चुनाव: मतदान शुरू, मनोहर पर्रीकर ने डाला वोट
11 लाख है मतदाता
गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को राज्य के 11 लाख 10 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। इनमें से 546,742 पुरुष और 564,142 महिला वोटर हैं। राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए कुल 251 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 19 महिला प्रत्याशी हैं। मतदान के लिए राज्यभर में 1642 मतदान केंद्र बनाए गए। मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य में अर्द्धसैनिक बलों ओर पुलिस की भी अच्छी व्यवस्था की गई।
मैदान में प्रत्याशी
गोवा की 40 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने सबसे ज्यादा 39 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, सत्तारूढ़ बीजेपी के 37 और कांग्रेस के 38 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। एमजीपी ने 25 जबकि एनसीपी के 17 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इनके अलावा 58 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। राज्य की वेलिम विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि कलंगुट सीट पर सिर्फ तीन प्रत्याशी ही किस्मत आजमा रहे हैं।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
11 मार्च को होगी मतगणना
वोटों की गणना 11 मार्च को होगी। माना जा रहा है कि अगर यहां पर भाजपा दोबारा सत्ता पर काबिज होती है तो रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर को दोबारा राज्य के सीएम के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है। उनके सीएम पद छोड़ने के बाद से ही राज्य की सत्ता हिचकोले खा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।