नवंबर, 2003 से जारी संघर्ष विराम में पिछले 10 वर्षो की तुलना में इस साल अब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पर सबसे ज्यादा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं हुई हैं:

छह अगस्त: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सीमा के भीतर करीब 400 मीटर घुसकर पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकियों के हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए।

27 जुलाई: पुंछ और कठुआ जिलों में एलओसी के निकट पाकिस्तानी सेना के 10 घंटे के भीतर दो बार संघर्ष विराम के उल्लंघन में बीएसएफ का एक जवान घायल।

12 जुलाई: जम्मू जिले के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमारेखा के पास भारतीय अग्रिम चौकी पर पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग। 22 जुलाई को भी ऐसी ही हरकत की गई।

25 जुलाई: जम्मू-कश्मीर के तुतमाड़ी गली सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की फायरिंग में एक ब्रिगेडियर और दो जवान घायल हो गए।

आठ जनवरी: जम्मू-कश्मीर के मनकोट क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने 13 राजपूताना राइफल्स के गश्ती दल पर हमला किया। दो जवान हेमराज और सुधाकर सिंह शहीद हुए।

संघर्ष विराम उल्लंघन

साल -- उल्लंघन -- शहीद जवान

2009 -- 28 -- 4

2010 -- 44 -- 3

2011 -- 51 -- 0

2012 -- 117 -- 8

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर