Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, ट्रेन की छत पर चढ़कर डांस करना एक युवक की मौत का बना सबब

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Tue, 01 Aug 2017 11:11 AM (IST)

    ट्रेन की छत पर चढ़कर डांस करना एक युवक की मौत का सबब बन गया। ट्रेन के ओवरहेड केबल के संपर्क में आकर वह बुरी तरह से झुलस गया।

    जानिए, ट्रेन की छत पर चढ़कर डांस करना एक युवक की मौत का बना सबब

    नई दिल्ली [ जेएनएन ]। विवेक विहार इलाके में ट्रेन की छत पर चढ़कर डांस करना एक युवक की मौत का सबब बन गया। ट्रेन के ओवरहेड केबल के संपर्क में आकर वह बुरी तरह से झुलस गया। चिकित्सकों ने युवक को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया गया। युवक द्वारा ट्रेन पर डांस करने की बात उसके दोस्त ने पुलिस को बताई। युवक की पहचान रोहित उर्फ जितेंद्र (22) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ गली नंबर-पांच, शहीद नगर, गाजियाबाद में रहता था। 

    पुलिस के अनुसार, रोहित टेंट हाउस में नौकरी करता था और शहीद नगर में मां अरुणा देवी, एक भाई अर्जुन व अन्य सदस्यों के साथ रहता था। गत 17 जुलाई को वह अपने दो दोस्तों के साथ दोपहर में घूमने के लिए निकला।

    इसी दौरान वह विवेक विहार इलाके में रुकी हुई ट्रेन के डिब्बे की छत पर चढ़ गया और डांस करने लगा। अचानक वह ट्रेन की छत से गुजर रहे बिजली के 25 हजार वोल्ट के केबल के संपर्क में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। दोस्तों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।