Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी हकला कहकर उड़ाती थी मजाक, पति ने करवा दी हत्या

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2016 02:27 PM (IST)

    छावला थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के मामले नया खुलासा हुआ है। पत्नी हकला कह कर मजाक उड़ाती थी, इसलिए पति ने उसकी हत्या करवा दी।

    नई दिल्ली। पत्नी कहती थी तुम हकले हो, इसी बात से नाराज पति ने पत्नी की हत्या करवा दी। छावला थाना क्षेत्र में महिला हत्या के मामले में उसके पति ने भाड़े के हत्यारे (कॉन्ट्रेक्ट किलर) से सौदा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की हत्या के लिए पति ने आठ लाख रुपये में सौदा किया था। आरोपी ने एडवांस के तौर पर हत्यारे को 50 हजार रुपये भी दिए थे। इतना ही नहीं हत्यारे के लिए पिस्तौल व गाड़ी का इंतजाम भी आरोपी पति ने ही किया था। पुलिस ने मृतक महिला के पति और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे की पहचान साहिल उर्फ अनिल के रूप मे हुई है।

    आंटी ने रची साजिश, बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ किया घिनौना काम

    पुलिस के मुताबिक 20 अप्रैल को सूचना मिली थी कि छावला थाना क्षेत्र में कार सवार महिला को गोली मार दी गई है। महिला को अस्पताल में ले जाया गया, जहीं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान मोनिका निवासी छावला गांव के रूप मे हुई थी।

    गर्भवती होने पर बोली पीड़िता, शादी का झांसा देकर किया गया दुष्कर्म

    मोनिका की शादी गुड़गांव के धनवापुर गांव के ललित के साथ हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच अनबन रहती थी। मोनिका ललित को हकला कहकर उसका मजाक उड़ाती थी, जिसका बदला लेने के लिए ललित ने मोनिका की हत्या की साजिश रच डाली।