Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबंग महिला थानेदार ने पति से की दबंगई, वर्दी उतारकर की घुनाई

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2016 04:20 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक दबंग महिला दरोगा ने अपने शिक्षक पति को स्कूल में जाकर धुना। फ‍िलहाल पुलिस ने महिला दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    फरीदाबाद । अमूमन घरेलू विवाद के चक्कर में पत्नियां ही घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं। लेकिन यहां कहानी उलट है। फरीदाबाद में एक दबंग महिला दरोगा ने अपने शिक्षक पति को स्कूल में जाकर धुना। फिलहाल पुलिस ने महिला दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, किसी बात को लेकर शिक्षक पति और महिला थानेदार बीवी में ठन गई। हद तो तब हो गई जब यह लड़ाई घर की दहलीज लांघ कर सड़क पर आ गई। झगड़े के बाद शिक्षक पति अपने स्कूल चला गया। लेकिन बीवी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और स्कूल में जा धमकी। महिला थानेदार के साथ उसके चाचा और भाई भी हो लिए।

    स्कूल पहुंचते ही महिला ने पति को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद यह वाद-विवाद इस हद तक आगे बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। स्कूल के अंदर ही बीवी ने पति की धुनाई शुरू कर दी। पूरी घटना का एक महिला शिक्षिका जब वीडियो बनाने लगी तो वहां मौजूद थानेदार पत्नी के चाचा व भाई ने उसकी भी पिटाई शुरू कर दी।

    फरीदाबाद जिले के थाना एनआइटी पुलिस ने महिला थानेदार समेत उसके चाचा व भाई के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner