नोएडा सेक्टर 37 से लापता हुई महिला, 100 नंबर पर की थी लास्ट कॉल
पुलिस के तमाम दावों के बाद भी दिल्ली से सटे नोएडा में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला नोएडा सेक्टर 37 का है जहां से एक महिला के अचानक लापता होने की खबर है।
नोएडा। पुलिस के तमाम दावों के बाद भी दिल्ली से सटे नोएडा में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला नोएडा सेक्टर 37 का है जहां से एक महिला के अचानक लापता होने की खबर है। महिला का नाम शिप्रा मलिक बताया जा रहा है। महिला के मोबाइल की जांच में यह सामने आया है कि उसने अपने मोबाइल से लास्ट कॉल 100 नंबर पर दिल्ली पुलिस को की थी।
दरिंदगीः हरियाणा के गब्बर ने वफा के नाम को कर दिया बदनाम
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक लापता हुई महिला अपना बुुटीक चलाती थी। फिलहाल पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की है, जिसमें चाभी लगी हुई थी। महिला सेक्टर 37 स्थित फ्लैट नंबर 44 में रहती थी और उसके पति चंदन मलिक कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।