कमाल:केजरीवाल के PM मोदी पर हमला करते ही बढ़ जाता है AAP का चंदा
अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री-नेता पीएम मोदी पर धारदार राजनैतिक हमला करते हैं तो पार्टी के चंदे में इजाफा हो जाता है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आम आदमी पार्टी का हमला राजनैतिक रूप से तो पता नहीं, लेकिन पार्टी फंड के लिहाज से काफी फायदे का सौदा साबित हो रहा है। यह आप का पार्टी फंड बता रहा है कि जब-जब अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री-नेता पीएम मोदी पर धारदार राजनैतिक हमला करते हैं तो पार्टी के चंदे में इजाफा हो जाता है।
चंदा देने वालों में देश के साथ विदेश के समर्थक भी हैं। आश्चर्य की बात यह है कि केजरीवाल पर हमला होने या केजरीवाल के मोदी पर हमला करने, दोनों ही सूरत में आप का चंदा बढ़ जाता है। यह खुलासा एक समाचार पत्र अमर उजाला में हुआ है। आम आदमी पार्टी को 2013 से अभी तक भारत सहित 122 देशों से 68.61 करोड़ रुपये का चंदा मिल चुका है।
दिल्ली में पूर्ण राज्य के लिए जनमत संग्रह पर अब कांग्रेस भी बोली 'NO'
यहां पर बता दें कि आम आदमी पार्टी के चंदे में लगातार इजाफा हुआ है। हालिया रिपोर्ट में इस पार्टी को बाकी दलों की तुलना में अच्छा खासा चंदा मिला है।
केजरीवाल के 21 विधायकों की सदस्यता पर 14 जुलाई को होगा आर या पार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।