Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान, सड़क किनारे बिक रहे घटिया हेलमेट पहने तो होगा चालान

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Wed, 23 Sep 2015 07:41 AM (IST)

    सड़क हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस ने हेलमेट न पहनने व खराब गुणवत्ता का हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। हेलमेट का फीता न बांधने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

    नई दिल्ली । सड़क हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस ने हेलमेट न पहनने व खराब गुणवत्ता का हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। हेलमेट का फीता न बांधने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काली-पीली टोपियां और सड़क किनारे बिक रहे हेलमेट चालान से नहीं बचा पाएंगे। इस संबंध में यातायात पुलिस जल्द अभियान चलाएगी। यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त मुक्तेश चंदर का कहना है कि इस तरह की सख्ती करने पर सड़क हादसे में कमी आएगी।

    मुक्तेश चंदर का कहना है कि गत वर्ष जनवरी से जून तक दोपहिया वाहन सवार 290 लोगों की मौत हुई थी। इस साल हादसे ज्यादा हुए, लेकिन 228 लोगों की मौत हुई। बाइक व स्कूटर सवार महिलाओं की मौत के मामले दोगुना हो गए। वर्ष 2014 में 14 महिलाओं की मौत हुई थी। इस साल अब तक 28 महिलाओं की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। हादसे की बड़ी वजह हेलमेट न पहनना है।

    मुक्तेश चंदर के मुताबिक इन हादसों के बारे में जब जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि हादसे का शिकार हुईं महिलाएं खराब गुणवत्ता का हेलमेट पहने हुई थीं। कुछ महिलाओं ने फीता भी नहीं बांध रखा था। यातायात नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन युवा व महिलाएं करती हैं। ऐसे में यातायात पुलिस ने ब्रांडेड हेलमेट कंपनी स्टीलबर्ड के साथ मिलकर कनॉट प्लेस समेत कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरूक करने की कोशिश की।

    उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने के तौर-तरीके बताए गए। स्टील बर्ड ने 'राइड विद प्राइड-सेफ राइडिंग विद आइएसआइ हेलमेटÓ कार्यक्रम में यातायात पुलिस के साथ सहभागिता की है। अभियान का उद्देश्य लोगों को हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करना है। गत दिनों कनॉट प्लेस में आयोजित कार्यक्रम में स्टीलबर्ड के शैलेंद्र जैन ने भी युवाओं से अपील की थी वे ब्रांडेड कंपनी का ही हेलमेट पहनें।

    ई-चालान मशीन में होगा बदलाव
    यातायात पुलिस ई-चालान मशीन में बदलाव करेगी। नई चालान स्लिप के उल्लंघन कॉलम में अब बिना फीता और घटिया क्वालिटी हेलमेट भी लिखा रहेगा।

    रखें ध्यान
    -हेलमेट भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तय मानकों के अनुरूप होना चाहिए।
    -हेलमेट पर बीआइएस का मार्क होना चाहिए
    बिना हेलमेट के चालान
    वर्ष मामले
    2014 - 406272
    2015 - 327814