Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं हिंदू तुम मुसलमान तो निकालो 10 हजार रुपये'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 07 Oct 2015 07:25 AM (IST)

    साथियों के साथ पहुंचकर दीपक ने खुद को गोरक्षा का सक्रिय कार्यकर्ता बताया। इसके बाद गोहत्या का आरोप लगाकर धमकी देने लगा। उसने मनोज को धमकाते हुए कहा कि तुम मुसलमान और मैं हिंदू हूं।

    Hero Image

    नोएडा। गोरक्षा के नाम पर कुछ लोग ठेकेदारी पर उतर आए हैं। ताजा मामले में गोरक्षा के तथाकथित कार्यकर्ताओं ने एक शख्स धमकाकर 10 हजार रुपये वसूलने की कोशिश की।

    ग्रेटर नोएडा के गांव बादलपुर अपने बछड़े को दफनाने ले जा रहे युवक से गोरक्षा दल के तथाकथित कार्यकर्ताओं ने धमकी देकर दस हजार रुपये मांगे। पैसे नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाकर मार डालने की भी बात कही। बादलपुर के रहने वाले मनोज के बछड़े की मौत हो गई थी। वह मृत बछड़े के दफनाने जा रहे थे। रास्ते में गोरक्षा के कुछ कार्यकर्ता टकराए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसूली के मकसद से मचाया शोर

    गोरक्षा के तथाकथित कार्यकर्ताओं को इस बात की खबर थी कि मनोज अपने मृत बछड़े को दफनाने ले जा रहा है। इस पर रास्ते में ही मनोज को घेर लिया, ताकि मनोज को डरा-धमकाकर पैसे वसूले जा सकें।

    दी फंसाने की धमकी

    मनोज अपने बछड़े को दफनाने ले जा रहे थे। रास्ते में कूली खेड़ा के पास दीपक ने अपने साथियों के साथ मनोज को घेर लिया। वसूली के मकसद से उसे धमकाने लगे।

    हिंदू को बताया मुसलमान

    साथियों के साथ पहुंचकर दीपक ने खुद को गोरक्षा का सक्रिय कार्यकर्ता बताया। इसके बाद गोहत्या का आरोप लगाकर धमकी देने लगा। उसने मनोज को धमकाते हुए कहा कि तुम मुसलमान और मैं हिंदू हूं।

    पैसा दो वरना होगा कत्ल-ए-आम

    मनोज के यह कहने पर कि यह गाय का बच्चा अपनी मौत मरा है और मैं हिंदू समुदाय से हूं। इस पर दीपक ने कहा कि मैं लोगों को कहूंगा कि तुमने गाय की हत्या की है और तुम्हारे साथ भी बिसाहड़ा जैसा हादसा होगा।

    फटाफट निकालो दस हजार वरना सड़ोगे जेल में

    दीपक ने मनोज को बिसाहड़ा जैसा कांड करने की धमकी दी। दीपक ने कहा कि जल्दी से दस हजार रुपये निकालो वरना जेल में सड़ोगे।

    मनोज ने पुलिस में शिकायत की

    दीपक की इस हरकत से मनोज काफी सहमा हुआ है। उसने इस बाबत दीपक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा है। मनोज ने दीपक पर धार्मिक भावनाएं भड़काकर माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने को कहा है।