Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC 2015 : दिल्ली की टीना डाबी बनीं टॉपर, टॉप 3 में 2 दिल्लीवाले शामिल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2016 12:57 PM (IST)

    सिविल सेवा परीक्षा यानी यूपीएससी का रिजल्‍ट घोषित हो गया है। दिल्‍ली की छात्रा टीना डाबी इस बार टॉपर बनी हैं।

    नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा यानी यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हो गया है। दिल्ली की छात्रा टीना डाबी इस बार टॉपर बनी हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर के छात्र अतहर आमिर दूसरे नंबर पर हैं। दिल्ली के ही जसमीत संधू को तीसरी जगह मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी का रिजल्ट आने के बाद टीना ने कहा कि उन्हे इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वह टॉप करेंगी। टीना ने कहा मेेरी उम्र छोटी है, और ज्यादा सीखूंगी और उसको जमीन पर उतरूंगी। टीना ने कहा यह सपने के सच होने जैसा है, मेरे माता-पिता ने शुरू से ही यूपीएससी परीक्षा के लिए मोटीवेट किया और मैंने इसके अलावा कुछ सोचा ही नहीं।

    टीना की इस उपलब्धि पर उनके पिता ने कहा कि गर्व भी है और हैरान भी हूं क्योकि वो (टीना) अभी सिर्फ 22 साल की है।

    तस्वीर : टीना के पिता

    टीना की इस उपलब्धि उनकी मां ने भी खुशी जताई है।

    यहां यह भी बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा में बनारस की अर्तिका शुक्ला को चौथा स्थान हासिल हुआ है वहीं कानपुर के शशांक त्रिपाठी ने पांचवां स्थान हासिल किया है। आशीष तिवारी को छठा स्थान हासिल हुआ है, जबकि रैंकिंग में सातवें स्थान पर श्रयन्या अरि हैं। कुंभेजकर योगेश विजय को आठवां पोजिशन मिला है। कर्ण सत्यार्थी नौवें और अनुपम शुक्ला 10वें स्थान पर हैं।

    कुल 1078 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। इनमें सामान्य वर्ग (जनरल) से 499, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 314, अनुसूचित जाति (एससी) से 176 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कोटे से 89 प्रत्याशी सफल हुए हैं।