Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: छोटा राजन भी करेगा योग, तिहाड़ जेल में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड!

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2016 04:25 PM (IST)

    आगामी 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भी योग करेगा।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आगामी 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भी योग करेगा। सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन पिछले साल की तरह इस बार भी योजना बना रहा है कि योग दिवस पर जेल में बंद सभी कैदी योग करें। इससे एक साथ इतने कैदियों के योग करने का रेकॉर्ड भी बन सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई पर रामदेव का तंज, पतली दाल से पेट भरो, इससे बचेगी आधी दाल

    अंडरवर्ल्ड डॉन ने भी दिखाई रुचि

    सूत्रों ने बताया कि डॉन को जब कैदियों के योग करने के बारे में पता चला तो उसने खुद जेल प्रशासन के सामने योग दिवस में शामिल होने की बात कही। उसकी जेल में गिने-चुने अफसर ही जा सकते हैं। ऐसे में वही ऑथराइज्ड अधिकारी उसे योग सिखा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि योग दिवस पर छोटा राजन अपने ही सेल में रहकर योग करेगा। इसके लिए वह हर दिन योग सीख रहा है।

    अपनी सेल में करेगा योग

    सुरक्षा कारणों से अंडरवर्ल्ड डॉन को बाकी कैदियों के साथ योग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वह योग दिवस पर अपने सेल में ही योग करेगा। इस मामले में तिहाड़ जेल के टॉप अफसरों ने कुछ भी कहने से मना किया है।

    योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

    सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ में 14 हजार से अधिक कैदी बंद हैं। जेल प्रशासन की तरफ से सभी कैदियों को योग सिखाया जा रहा है। जिन्हें पहले से योग आता है, उन्हें दूसरे कैदियों की मदद करने को कहा गया है। इसके लिए एक एनजीओ से भी मदद ली जा रही है।